दूधपुरा बाजार के सड़क निर्माण कार्य नहीं शुरू होने के कारण आवागमन बाधित नही हो इसके लिए बना डायवर्सन पर फंसा ट्रक लगी गाड़ियों की लम्बी लाईन

 दूधपुरा बाजार के सड़क निर्माण कार्य नहीं शुरू होने के कारण आवागमन बाधित नही हो इसके लिए बना डायवर्सन पर फंसा ट्रक लगी गाड़ियों की लम्बी लाईन

जनक्रान्ति कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरो हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट 

                डायवर्सन पर लगी लम्बी लाईन का दृश्य 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत दूधपुरा बाजार के सड़क निर्माण कार्य नहीं शुरू होने के कारण आवागमन बाधित नही हो इसके लिए बना डायवर्सन पर फंसा ट्रक लगी गाड़ियों की लम्बी लाईन ।

बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दूधपुरा बाजार के सड़क निर्माण कार्य नहीं होने के कारण दुधपुरा  बाजार एवं पेट्रोल पंप के बीच बना

डायवर्सन पर ट्रक फंसने के कारण रात से ही गाड़ियों का आवागमन बंद है जिससे बाजार से लेकर खराज  गांव तक गाड़ियों का लंबी लाइन लगा हुआ है । अभी तक प्रशासन के द्वारा रास्ता को आवागमन चालू करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।

समस्तीपुर कार्यालय से बिपिन कुमार की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.....

Comments