बछवाड़ा से महागठबंधन के उम्मीदवार अवधेश राय को आचार संहिता के मामले में मिली जमानत, रोसड़ा उपकारा से हुए आज रिहा

 बछवाड़ा से महागठबंधन के उम्मीदवार अवधेश राय को आचार संहिता के मामले में मिली जमानत, रोसड़ा उपकारा से हुए आज रिहा

  समर्थकों से घिरे जेल से निकलने महागठबंधन के उम्मीदवार अवधेश राय

जनक्रान्ति कार्यालय से रोषड़ा नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट

रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अक्टूबर,2020 ) । बछवाड़ा के पूर्व विधायक अवधेश राय शुक्रवार को एक आचार संहिता के जमानतीय धारा में दलसिंगसराय व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। जिन्हें कोरोना के नियमों के तहत रोसड़ा उपकारा भेजा गया था। आज सोमवार को उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर उनके समर्थकों का हुजूम रोसड़ा में उमड़ पड़ा। 

देर संध्या जमानत मिलने पर तीन बार विधायक रहे एवं इस बार के चुनाव में बछवाड़ा से महागठबंधन के उम्मीदवार से मिलने स्थानीय भाकपा नेंताओं के अलावे बेगूसराय  जिला से अच्छी खासी संख्या में समर्थक पहुंचे थे। 

उपकारा से रिहा होते ही भाकपा के जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह ‘मुन्ना’, रोमल यादव, धर्मेन्द्र महतो, रामबाबू यादव, गौरव वर्मा, अशोक साह, मो. नबाब समेत आदि  समर्थकों ने उन्हें फुल मालाओं से लाद दिया। समस्तीपुर कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित। 

Comments