बिहार की खोई हुई गरीमा फिर से वापस लाऐं : ममता जीतेंद्र वर्मा
बिहार की खोई हुई गरीमा फिर से वापस लाऐं मुख्यमंत्री : ममता जीतेंद्र वर्मा
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
श्रीमती ममता जीतेंद्र वर्मा
अहमदाबाद, गुजरात ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 अक्टूबर, 2020 ) । एक बार फिर आपसे रुबरु हो रही हु एक नया मुद्दा लेकर । मुझे बिहार छोडे 20 साल हो गए पर आज भी मै यह सुनकर आहत हो जाती हु कि बिहार मजदूरो और गरीबो का राज्य है । आखिर देश भर मे ऐसी मानसिकता कैसे फैली..? बिहार शुरु से ही शिक्षा का गढ रहा है । दुनिया का कोई part ऐसा नहीं है जहांं bihariyon ने अपना परचम नही लहराया फिर भी विश्व स्तर की बात छोङ दे अपने ही देश मे इन्हे हीन समझा जाता है । कोरोना काल मेंं मैने देखा कैसे इन्हेंं नौकरी खोनी पड़ी और ये जिल्लत की जिन्दगी जिए । आखिर ऐसी परिस्थिती क्यू आयी..? हम दोषी है अपनी जिल्लत के लिए, आप अपनी कद्र नही करेंंगे तो कोई आपकी कद्र नही करेगा । आज सरकार आत्म निर्भर भारत की बात कर रही है । मै भी बिहार के माननीय मुख्यमंन्त्री जी से आग्रह करती हुंं कि वह पहले आत्म निर्भर बिहार बनाए और बिहार की खोई हुई गरीमा फिर से वापस लाऐ । अभी तो चुनाव आ रहा है इसे खास मुद्दा बनाए फिर देखिए कैसी क्रान्ति आती है ।
समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ममता जीतेन्द्र वर्मा की संवाद प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments