कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच कैंपेन अंतर्गत शपथ समारोह का किया गया आयोजन

 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच कैंपेन अंतर्गत शपथ समारोह का किया गया आयोजन

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

आशा सेवा संस्थान ने आयोजित किया मोदी कैंपेन शपथ समारोह

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर, 2020 )।आशा सेवा संस्थान (नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्ध युवा मंडल) द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच कैंपेन अंतर्गत सपथ समारोह का आयोजन संस्था के प्रधान कार्यालय नारायणपुर डढ़िया के सभागार में किया गया।नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक अमित कुमार के मार्गदर्शन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रखने वाले सावधानियों के लिए शपथ युवा मंडल आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा के नेतृत्व में युवा एवं युवतियों को दिलाई गई।

बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान खुद को सुरक्षित रखते हुए अमित कुमार वर्मा ने जनजागरूकता अभियान एवं जरूरत मंदो के बीच राहत सामग्री वितरण करने का कार्य किया संस्था द्वारा किये गए इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित भी किया गया।सचिव अमित कुमार वर्मा के नेतृत्व में  विजय कुमार राम, निभा कुमारी, मनीषा कुमारी, ज्योति कुमारी, अंजली कुमारी, निशा कुमारी, रानी कुमारी,बादल कुमार, दीपक कुमार, नीरज कुमार आदि ने सपथ लिया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग , कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखना , अनावश्यक बाहरी वस्तुओं को नहीं छूना , बार बार साबुन से हाथ साफ करते रहना अत्यावश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलना एवं कोविड19 को लेकर सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करेंगे।तभी कोरोना हारेगा देश जीतेगा ।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित