विधान पार्षद उम्मीदवार ने मतदाताओं से संपर्क कर प्रथम वरीयता मत देने की अपील की

 विधान पार्षद उम्मीदवार ने मतदाताओं से संपर्क कर प्रथम वरीयता मत देने की अपील की

    स्नातक मतदाताओं के बीच विधान पार्षद उम्मीदवार

जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट:-

रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अक्टूबर, 2020 )। दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधान पार्षद डा. मदन मोहन झा ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों का भ्रमण कर अपने पक्ष में प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की। मतदाताओं से संपर्क करने के दौरान वे एसके आर एम एन महिला कॉलेज, बालिका उच्च विद्यालय, आरपीपीएम महाविद्यालय, बीबीएन उच्च विद्यालय, रोसड़ा उच्च विद्यालय रोसड़ा पहुंचे और प्राध्यापक मतदाताओं को आश्वासन दिया कि वे नियोजित शिक्षकों के अलावे मदरसा, संस्कृत उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए कृत संकल्पित हैं। मौके पर उनके साथ जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. बालो यादव, वेदानंद झा, भुवनेश्वर राम, परशुराम प्रसाद, अशोक सिंह, राममन दास, मनोज कुमार मंगलम, मुकेश कुमार, नवेन्दु प्रियदर्शी, संतोष कुमार के अलावे कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, उपेन्द्र नारायण पोद्दार, वीरेन्द्र नारायण झा आदि मौजूद थे।

समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से नगर संवाददाता आमीर खान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments