रोसड़ा उच्च विधालय में सेक्टर पदाधिकारियों व तृतीय मतदान पदाधिकारियों को मिला चौथे दिन भी प्रशिक्षण

 रोसड़ा उच्च विधालय में सेक्टर पदाधिकारियों व तृतीय मतदान पदाधिकारियों को मिला चौथे दिन भी प्रशिक्षण

जनक्रान्ति कार्यालय से  रोषड़ा नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट:-


                     प्रशिक्षण में शामिल मतदान पदाधिकारी

रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अक्टूबर, 2020) । प्लस टू उच्च विद्दालय रोसड़ा के सभागार एवं अलग-अलग कमरे में आयोजित सेक्टर पदाधिकारियों व तृतीय मतदान पदाधिकारियों का अनुमंडल स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण  कार्यक्रम का समापन चौथे दिन गुरुवार को हुआ।  अलग-अलग पाली में आयोजित प्रशिक्षण में 839 तृतीय मतदान पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों को मतदान से संबधित विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत कराया। समान्य इवीएम, वीवी पैट का प्रशिक्षण दिया गया। तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण में उनके कार्यों से अवगत कराया गया। तृतीय मतदान पदाधिकारी के कार्यों में द्वितीय मतदान पदाधिकारी से प्राप्त मतदाता पर्ची को सहेज कर ररवे जाने , मतदाताओं के बाएं हाथ के तर्जनी पर लगे अमीट स्याही को देरवना ,  बैलेट बटन दबाने ,  मतदान के लिए मतदाताओं को वोटिंग कम्पाटमेट में भेजा जाना जैसे अन्य कार्य शामिल है ।

समस्तीपुर कार्यालय से दलसिंहसराय नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by jankranti..

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित