विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र व भय मुक्त माहौल में संपन्न करवाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के साथ ही एसएसबी के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

 विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र व भय मुक्त माहौल में संपन्न करवाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के साथ ही एसएसबी के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

जनक्रान्ति कार्यालय से दरभंगा ब्यूरों चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

   फ्लैग मार्च में शामिल एस एस बी व पुलिस के जवान 

दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अक्टूबर,2020 ) ।विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र व भय मुक्त माहौल में संपन्न करवाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर बहेड़ी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक नेतृत्व में पुलिस के साथ एसएसबी के  जवानों ने विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च बहेरी थाना से बहेरी बाजार होते हुए नोडेगा चौक, बिठौली चौक, बघौनी चौक, समदपुरा चौक एवं पघारी चौक, निमैठी चौक क्षेत्र में निकाला गया। 

आमजन को बिना डर के मतदान करवाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजत ने कहा की आमजन से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। साथ ही शरारती व असामाजिक तत्व व गड़बड़ी फैलाने वालों समेत नशा तस्करों की सूचना पुलिस को तुरंत देने की अपील भी की गई। पुलिस ने सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखने का भरोसा दिलाया।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा दरभंगा ब्यूरों चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित