सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJBY ), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY ), सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( SCSS ), अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, नेशनल पेंशन स्कीम ( NPS ), तथा प्रधानमंत्री जनधन योजनाओं का लाभ प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक पहुंंचाएँ : यूबीआई क्षेत्र महाप्रबंधक अनिल कुरील
सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJBY ), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY ), सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( SCSS ), अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, नेशनल पेंशन स्कीम ( NPS ), तथा प्रधानमंत्री जनधन योजनाओं का लाभ प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक पहुंंचाएँ : यूबीआई क्षेत्र महाप्रबंधक अनिल कुरील
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अक्टूबर, 2020 )।सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJBY ), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY ), सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( SCSS ), अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, नेशनल पेंशन स्कीम ( NPS ), तथा प्रधानमंत्री जनधन योजनाओं का लाभ प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक पहुंंचाएँ उपरोक्त बातें यूबीआई क्षेत्र महाप्रबंधक अनिल कुरील ने स्थानीय कैलाश इन्टरनेशनल होटल के सभागार में पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से कहा।
बताते हैं की आज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र महाप्रबंधक अनिल कुरील ने समस्तीपुर क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण शुक्रवार को किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबों कि जिम्मेवारी है। तत्पश्चात उन्होनें क्षेत्रीय कार्यालय के सभी बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर केन्द्रीय कार्यालय के विजन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस निरीक्षण कार्यक्रम के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सभी जिलों से आये हुए शाखा प्रबन्धक के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 के लक्ष्य प्राप्ति कि गहन समीक्षा की।
बैठक में महाप्रबंधक ने बैंक के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग मुख्यतः ग्राहक सेवा पर आधारित है । ग्राहक की संतुष्टि ही हमारा उद्देश्य है। ग्राहक सेवा में बैंक के जमाकर्ताओं के साथ-साथ ऋणीयों को दी जाने वाली सुविधाएं भी हैं। यह आवश्यक है कि ऋणीयों को समयानुसार उचित मात्रा में ऋण मिलें। साथ ही इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि ऋण आवेदनों का समय-सीमा के अंतर्गत निष्पादन किया जाए। बैंक ऋण प्रवाह को निर्वाध रूप से जारी रखने के लिए समयानुसार एवं आवश्यकतानुसार ऋण वितरण के साथ ही ऋण जमा भी आवश्यक है।
शाखा प्रबंधकों को ऋण वसूली हेतु ऋणियों से बराबर संपर्क स्थापित करते रहना होगा ताकि क्षेत्र में वसूली संस्कृति बनी रहे। वित्तीय समावेशन योजना बैंकों के क्रियाकलापों का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है जिसमे सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJBY ), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY ), सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( SCSS ), अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, नेशनल पेंशन स्कीम ( NPS ), तथा प्रधानमंत्री जनधन योजनाओं का लाभ प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक पहुचाएँ।
यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र रजोरिया ने बताया की समस्तीपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत तेरह जिलो को मिलाकर यूनियन बैंक का कुल अब तक कारोबार रु ० 4400 करोड़ है जिसे मार्च 2021 तक रु. 5000 करोड़ पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबन्धक पी० के० सिंह ने केंद्र एवं राज्य सरकार कि विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी शाखा प्रबन्धको को विस्तारपूर्वक बताया साथ ही यह भी संदेश दिया कि सरकार कि योजनाओं का लाभ बैंको के माध्यम से सभी ग्राहकों तक पहुंचाएं।
कोरोना काल में सभी शाखा के कर्मचारी एवं अधिकारीयों ने निर्वाध रूप से अपनी सेवा ग्राहको को दी है इसके लिए क्षेत्र महाप्रबंधक श्री कुरील ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख धमेन्द्र राजोरिया , एलडीएम पी. के. सिंह, उप क्षेत्र प्रमुख जितेंद्र चौधरी, मुख्य प्रबन्धक धीरज खर्गा, सुजीत कुमार, रणधीर चौधरी, मनोज कुमार एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा के साथ कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments