ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में कई कत्ल के बाद अब हुआ मोटरसाईकल चोरी की घटना हेतु गिरोह सक्रिय
ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में कई कत्ल के बाद अब हुआ मोटरसाईकल चोरी की घटना हेतु गिरोह सक्रिय
जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 नवंबर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में कई कत्ल के बाद अब हुआ मोटरसाईकल चोरी की घटना हेतु गिरोह सक्रिय । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ताजपुर प्रखंड के बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुरा गांव निवासी कुशेश्वर झा के पुत्र संतोष कुमार झा की मोटरसाइकिल सं० (BR 06S 8886 ) स्पलेंडर प्लस रविवार कीी देर शाम करीब साढ़े पांच बजे ताजपुर दुग्ध डेयरी के गेट के सामने से चोरी हो गई।
पीड़ित ने बताया कि मैं अपनी बाइक गणपति स्वीट्स के सामने ताजपुर दुग्ध डेयरी के गेट के सामने लगाकर गणपति स्वीट्स से केक लाने हेतु गया और जब वहां से लौटा तो बाइक गायब थी मैंने आस पास के दुकानदारों से बहुत पूछ ताछ की परन्तु गाड़ी के बारे में कोई पता नहीं चल पाया । भुक्तभोगी ने ताजपुर थाने में लिखित शिकायत करते हुऐ अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोप लगाते हुए आवेदन किया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने बताया कि इसकी FIR थाने में दर्ज कराई गई है, और हम अपने स्तर से इसकी खोजबीन में जुटे हैं। गाड़ी जल्द ही मिल जाएगी और चोर भी । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments