कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ परमानन्द लाभ रचित आलेख-संग्रह " जब काम की आंधी आती है" का लोकार्पण होगा

 कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ परमानन्द लाभ रचित आलेख-संग्रह " जब काम की आंधी आती है" का लोकार्पण होगा

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ परमानन्द लाभ रचित आलेख-संग्रह " जब काम की आंधी आती है" का होगा लोकार्पण 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर, 2020 ) । समस्तीपुर शहर में केन्द्रीय विद्यालय के समीप कुसुम सदन में कुसुम पाण्डेय स्मृति साहित्य संस्थान के तत्वावधान में रविवार २९ नवम्बर को स्थापित कवि शिवेन्द्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ परमानन्द लाभ रचित आलेख-संग्रह " जब काम की आंधी आती है" का लोकार्पण होगा।

इसमें राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त शायर नौशाद औरंगाबादी, प्रसिद्ध गीतकार द्वय डॉ नरेश कुमार विकल व ई अजीत कुमार सिंह, साहित्यकार चांद मुशाफिर,हास्य कवि विष्णु केडिया, डॉ अरुण कुमार मालपुरी, पंकज देव,प्रवीण चुन्नू,रामलखन राय, राकेश कुमार राय, गंगा सतमलपुरी, ज्वाला सांध्यपुष्प, पूर्व रेल राजभाषा अधिकारी डॉ सुबोध राय, दानिश, सुनील चम्पारणी, अंजु दास, रेखा गुप्ता, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, विनयकृष्ण, प्रो प्रवीण कुमार 'प्रेम, सुरेन्द्र राय, उदय चौधरी, राजेश कुमार वर्मा, ओमप्रकाश ओम आदि कवि-शायरों को उपस्थित होने की संभावना है।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित