संविधान दिवस की ७१ वीं वर्षगांठ धुमधाम के साथ गांधी स्मारक पर मनाई गई
संविधान दिवस की ७१ वीं वर्षगांठ धुमधाम के साथ गांधी स्मारक पर मनाई गई
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर गांधी स्मारक पर संविधान दिवस मनाते हुऐ शिक्षाविद्
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 नवंबर, 2020 ) । संविधान दिवस की ७१ वीं वर्षगांठ धुमधाम के साथ गांधी स्मारक पर मनाई गई । बताते हैं कि गांधी स्मारक समिति के तत्वावधान में भारतीय संविधान के अवसर पर भारतीय संविधान का संविधान दिवस की ७१ वीं वर्षगांठ धुमधाम के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उन्हें माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। मौके पर सर्वश्री शिक्षाविद् रामसंजीवन पांडे ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।सभा का संचालन करते हुए समिति के सचिव विनय कृष्ण ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक संविधान है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में भारतीय संविधान की महती भूमिका है। जिसमें भारत के नागरिकों को बिना किसी भेद भाव के सबों को समानता प्रदान किया गया है। मौके पर सर्वश्री प्रवीण वत्स, डाक्टर रामदेव महतो, विकास कुमार चुन्नु,लक्ष्मण साह, डाक्टर अमित कुमार मुन्ना, राजेश्वर पांडे, संतोष कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद पंजी, उमेश कुमार, रघुनाथ राय, रामसागर पासवान आदि वक्त्ताओं ने संविधान की महती भूमिका पर प्रकाश डाला।
उपरोक्त जानकारी प्रवीण प्रसाद सिंह "वत्स" अधिवक्ता सह शिक्षाविद ने प्रेस कार्यालय में वाट्सएप माध्यम से सम्प्रेषित किया । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय समस्तीपुर से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments