सबाल-जबाब ....... डॉ० मनोज संग शालू ( काल्पनिक) :. हेट पॉलिटिक्स :

 सबाल-जबाब.........

डॉ० मनोज संग शालू ( काल्पनिक)

हेट पॉलिटिक्स : 

          आलेख : डॉ० मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 नवंबर,2020 ) । 
मैं ग़रीब किसान परिवार से आती हूँ ।थोङी सांवली और गोल चेहरे को लेकर सोचती हुयी बङी हुयी हूँ इसलिए आईना से भी कतराती हूँ। अभी तेईस वर्ष की हूँ और बचपन से ही प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना देखती  थी इसलिए पटना में सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हूँ। अभी हाल ही में बिहार के इलेक्शन रिजल्ट आये।चुनाव प्रचार के समय दो बङी पार्टियाँ रोजगार के मुद्दे पर एक दुसरे से आगे निकलने की होङ में लगी थी।वर्तमान परिवेश से लगता है की पोलिटिक्स में झूठ ही झूठ बोले जाते होगें।अब मुझे राजनीति करनेवाले लोग बिल्कुल पसंद नही आ रहे।न जाने मुझे एक सप्ताह से राजनेताओं के बारे में बहुत ज्यादा नकारात्मक बातें आ रही।इसी उधेङबुन में नींद और भूख समाप्त हो गयी है। मन बैचेन रहता है और राजनीतिक लोगों के प्रति जोर-जोर से अपशब्द कहने का मन करता है। 
आप उपयुक्त माध्यम से जवाब दें और मेरी पहचान भी गुप्त रखें।
🙏-शालू(काल्पनिक नाम) ,बाराचट्टी,गया।
जवाब-आप निश्चय ही काफी कोमल स्वभाव की हैं। आप एक अन्नदाता की पुत्री होकर प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं। यह काफी प्रशंसनीय कदम है। आपको यह बताना चाहूँगा कि बिहार में पॉलिटिक्स बच्चे-बच्चे के ज़बान पर होता है। दरअसल राजनैतिक पार्टियों व उनके लीडर समाज को नयी दिशा देने का कार्य करते हैं। संभवत अपने प्रतिनिधित्व में शक्ति व नयापन दिखाने के लिए होङ वश वायदे या जुमले से लोगों को रिझाकर वोट लेते हैं। कभी-कभी जीतकर जनता के साथ उस वादे को थोड़ी बहुत पुरा करते हैं। कुछ वादे बाकी रह जाते हैं ।ये सब निरंतर चलता रहता है। लोकतंत्र में यह अधिकार जनता को मिला है कि वह अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजे।आप जैसी योग्य ,सहज व सरल स्वभाव वाले लोगों को राजनैतिक लोगों के व्यक्तित्व के गुणों को समझना चाहिए ।आप अपने अंदर के हीन-भावना का त्यागकर  ही अपने करियर को ऊंचाई दे सकती हैं। अच्छे राजनेताओं की कमी नहीं ।आप जिस गाँव-समाज से आयीं हैं तो यह भी आपका एक नेतृत्व गुण है। आप अपने जीवन में लक्ष्य हासिल कर अपनी सोसायटी में अन्य लङकियों के लिए प्रेरणास्रोत हो सकती है। आपका एक उचित निर्णय हजारों लोगों के जीवन में बदलाव लायेगा।आपको किसी के प्रति नफरत नही रखना चाहिए ।
-डॉ॰ मनोज कुमार मनोवैज्ञानिक, पटना।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments