समस्तीपुर जिला में प्रस्तावित अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना को लेकर-पिछले-03 वर्षों से अटका है-मेडिकल काॅलेज की तरह-30 करोड़ की राशि को लेकर फंसा नया पेंच : मो० अकबर अली

समस्तीपुर जिला में प्रस्तावित अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना को लेकर-पिछले-03 वर्षों से अटका है  :- मेडिकल काॅलेज की तरह-30 करोड़ की राशि को लेकर फंसा नया पेंच : मो० अकबर अली                               

                        समाजसेवी नेता मो० अकबर अली 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला में प्रस्तावित अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना को लेकर-पिछले-03 वर्षों से अटका है-मेडिकल काॅलेज की तरह-30 करोड़ की राशि को लेकर नया पेंच फंसकर रह गया है। मो० अकबर अली बताते है कि समस्तीपुर जिला के हाउसिंग बोर्ड की करीब-7•5 एकड़ जमीन देने के एवज में बिहार राज्य आवास बोर्ड नें करीब 30 करोड़ रूपये जमा करने को कहा है। बिहार राज्य आवास बोर्ड ने कहा है की पैसे जमा करने के बाद ही हाऊसिंग बोर्ड जमीन में अभियंत्रण महाविद्यालय के लिए यह जमीन हस्तांतरित की जाएगी। जानकारी के अनुसार बिहार सरकार की ओर से समस्तीपुर में इंजीनियरिंग काॅलेज खोलने का प्रस्ताव मंजूर है ' पूर्व में वर्ष-2015 में माननीय मुख्यमंत्री जनाब नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा था कि ' समस्तीपुर अभियंत्रण महाविद्यालय प्रस्तावित है। बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग नें जिलाधिकारी (समस्तीपुर) को पत्र भेजकर-(जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड समस्तीपुर) इसके लिए साढे सात एकड़ 7•5 एकड) जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया हैं। निर्देश के आलोक में माननीय जिलाधिकारी (समस्तीपुर) ने दिनांक 25 मई 2016 को पत्र भेजकर-हाऊसिंग बोर्ड की जमीन पर-अभियंत्रण महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव किया। इस पत्र के आलोक में बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव नें-बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर जमीन हस्तांतरित करने का अनुरोध किया था। बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक ने-विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव को-दिनांकः-15 दिसंबर 2017 को लिखें पत्र में कहा है कि आहुत-255-वी बैठक में यह निर्णय लिए जाएं कि-हाऊसिंग बोर्ड के साढे एकड जमीन का व्यवसायिक एमवीआर की दर पर-विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग को 30 करोड़ रूपये । बिहार राज्य आवास बोर्ड के लहेेरियासराय स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के खाता में जमा कराने के बाद ही इस भूमि पर अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना होगी। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक पहलू यह है कि-ऐसी गंदी राजनीति न हो कि-मेडिकल काॅलेज की तरह-इंजीनियरिंग काॅलेज भी राजनीति की भेंट चढ जाएं। अब मुझे धीरे-धीरे राजनीति पर कुछ कुछ समझने में आने लगा है। किस तरह से हाउसिंग बोर्ड जितवारपुर से जमीन हस्तांतरित करने पर-90 करोड़ रूपये के नाम पर-यहाँ वीर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जन्म भूमि पर से मेडिकल काॅलेज लेकर राजनेता चले गये और आम जनता मुँह तांकती रह गयी है। क्या समस्तीपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान पर सचमुच अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना होगी। या फिर चलेगी ' राजनीति ' राजनीति ' राजनीति। जय हिंद जय भारत।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक /सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित