कृषि कानून 2020 के खिलाफ वामदल सहित तमाम विपक्षी पार्टी का भारत बंद का रहा मिला जुला असर

 कृषि कानून 2020 के खिलाफ वामदल सहित तमाम विपक्षी पार्टी का भारत बंद का रहा मिला जुला असर 

जनक्रांति कार्यालय से संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट

 भारत बंद को लेकर सड़क पर बैठे महागठबंधन के नेता

रोसड़ा/ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 दिसंबर 2020 )।  संयुक्त किसान संघर्ष समिति के द्वारा दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में तथा कृषि कानून 2020 के विरोध में आज संपूर्ण भारत बंद किया गया ! इस भारत बंद के समर्थन में वाम दल सहित सभी विपक्षी पार्टी ने समर्थन और सहयोग किया ।

भारत बंद का जुलूस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय से निकलकर सिनेमा चौक पहुंचा जहां जुलूस सभा में बदल गया । मौके पर उपस्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री अनिल महतो ने कहा कि केंद्र की सरकार के द्वारा लाया गया यह काला कानून किसानों के लिए, मजदूरों के लिए तथा समाज विरोधी कानून है वही पूर्व मुखिया रामप्रकाश महतो ने कहा कि इस कृषि कानून 2020 के जरिए केंद्र की सरकार भारत में कॉर्पोरेट का शासन लाना चाहती है और फिर से भारत को गुलामी की ओर धकेलना चाहती है यह काला कानून भारत को फिर से निजी करण की ओर बढ़ावा दे रही है जो कहीं ना कहीं चिंताजनक है ।

प्रदर्शनकारी सभी मुख्य सड़क को जाम कर अपना आक्रोश व्यक्त किया और केंद्र की सरकार तथा कृषि कानून 2020 का पुरजोर विरोध किया और यह संदेश दिया कि हमसब रुकने वालों में से नही है देश और दुनिया को पेट भरने वाले किसान के समर्थन  हमेशा खड़ा रहेंगे. और केंद्र की निक्कमी सरकार का पुरजोर विरोध करता रहेंगे और अंत मेंं दिल्ली के आदोंलन में निधन हो गए किसान को श्रद्धांजलि दी गयी ।

मौके पर सभी विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे! इस भारत बंद के सभा की अध्यक्षता सभी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कर रहे थे और संचालन हरि कांत झा कर रहे थे!मौके पर अंचल मंत्री अनिल महतो , सईद अंसारी, रामप्रकाश महतो; रामबाबू यादव, रामबाबू रावत, साहेब शर्मा, अमरनाथ भारती, लक्ष्मण पासवान, मोहम्मद नवाब, रामचंद्र यादव; छात्र नेता गौरव कुमार, सलीम अहमद, हार्दिक पासवान, मोहम्मद ओवैस,  राजद नेता सत्यविन्द  पासवान, सौरभ सुमन (आरजेडी नगर अध्यक्ष) एस के धन्ऩू (आरजेडी नगर प्रधान महासचिव) अरशद अली, मो०   अजहरुद्दीन, शंभू सिंह (काग्रेंस प्रखण्ड अध्यक्ष), बेचन शर्मा, अरुण महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता नेता मौजूद थे ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से रोषड़ा संवाददाता आमीर खान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

................................................................................................

वहीं दुसरी ओर भारत बंद पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बंदी जुलूस निकालकर किया नेशनल हाईवे का चक्का जाम, बाजार भी कराया बंद

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 दिसंबर,2020 ) । किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लेने, बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, एमाएसपी से कम कीमत पर फसल खरीद को दंडनीय अपराध घोषित करने, हरेक पंचायत में सरकारी अनाज क्रय केंद्र खोलने, किसानों को नि: शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र देने, किसानों के त्रृण माफ करने आदि मांगों को लेकर मंगलवार को किसान संगठनों द्वारा घोषित भारत बंद के अवसर पर भाकपा माले द्वारा मोतीपुर खैनी गोदाम से झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर जुलूस निकाला गया ।

जुलूस बाजार क्षेत्र के गांधी चौक पर पहुंचकर नेशनल हाईवे-28 जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद माले कार्यकर्ता सड़क पर ही घरना पर बैठ गये । इससे सड़क की दोनों ओर स्थानीय वाहनों का तांता लग लग गया ।
मौके पर प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया । वहीं ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, सोनिया देवी, शंकर सिंह, बासुदेव राय, संजय शर्मा, अनिता देवी, सोनिया देवी, मो० जावेद, जीतेंद्र सहनी, मोतीलाल सिंह, जयदेव सिंह, मो० गुलाब, मो० सदीक, राकी खान, रतन सिंह, चांद बाबू, मलित्तर राम, प्रभाष कुमार पंकज, आदि ने सभा को संबंधित किया ।  तत्पश्चात माले कार्यकर्ताओं का जुलूस बाजार भ्रमण करते हुए राजधानी चौक पर राजद, भाकपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आहूत चक्काजाम में शामिल हो गया । बंद के दौरान जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये थे। कई बार अनियंत्रित हो रही भीड़ को नेताओं द्वारा नियंत्रित करते देखा गया । 
  माले नेता सुरेन्द्र ने इस बंद को ताजपुर के इतिहास में सबसे बड़ा एवं सफल बंद बताते हुए जाम को पूरजोर समर्थन करने के लिए ताजपुरवासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित