बिहार पंचायत चुनाव 2021 में हो सकता है नया प्रयोग. जानते हैं क्या है नीतीश कुमार की तैयारी

 बिहार पंचायत चुनाव 2021 में हो सकता है  नया प्रयोग. जानते हैं क्या है नीतीश कुमार की तैयारी

                                               पंचायत मतदान

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 दिसम्बर, 2020 ) । 

 बिहार में एक ओर  विपक्ष दल विधानसभा चुनाव 2020 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( EVM ) और मतगणना की प्रक्रिया पर संदेह जाता रहे हो वहीं दूसरी ओर नीतीश सरकार बिहार में ईवीएम के जरिए पंचायत चुनाव 2021 कराने पर विचार कर रही है. बिहार में अगले साल मार्च के बाद पंचायत चुनाव होने हैं. हाल ही में एसईसी  ने भी पंचायती राज विभाग को ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में तर्क दिया गया कि ईवीएम से चुनाव में अधिक पारदर्शिता लाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा मतगणना विसंगतियों और इसमें धांधली की भी जांच हो सकेगी । 
 यदि ईवीएम के माध्यम से पंचायत चुनाव आयोजित होता है तो त्रिस्तरीय ग्रामीण स्थानीय निकायों में 2.58 लाख पदों को भरने के लिए यही पहला इलेक्ट्रॉनिक मतदान प्रयोग होगा.  प्रदेश में ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराने की अनुमति लागत 392 करोड़ रुपए होगी. जो 2016 के पंचायत चुनावों मे किए गए खर्च की तुलना में 142 करोड़ रुपए अधिक होगी ।

 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित