आरसेटी में 25 युवती एवं महिलाएं ले रही हैं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण
आरसेटी में 25 युवती एवं महिलाएं ले रही हैं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण
महिलाओं के लिए 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 दिसम्बर, 2020 )। यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं के लिए 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एलडीएम पी. के. सिंह ने किया। उन्होंने महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में बैंक हर तरह से वित्तीय मदद करने को तैयार है। इसका लाभ लेकर अपने स्वरोजगार को बढ़ावा दें। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप क्षेत्र प्रमुख जितेंद्र चौधरी ने प्रशिक्षुओं को बैंकिंग योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। आरसेटी निदेशक के.सी. मल्लिक ने बताया की ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट के लिए 25 युवती एवं महिलाएं को प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है जिन्हें मास्टर ट्रेनर सीमा कुमारी के द्वारा सौंदर्य प्रसाधन के बारे में तकनीकी ज्ञान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागी शादी विवाह या अन्य कार्यक्रम में अपना हुनर दिखा ऐसी व्यवसाय को अपनाकर अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते हैं एवं सफल उद्यमी के रूप में समाज में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। इस मौके पर फैकेल्टी श्रवण कुमार झा, कार्यालय सहायक अलका शर्मा समेत प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी ओसैफा निदेशक देव कुमार ने वाट्सएप माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments