राज्य व्यापी तीनों कॄषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर 29 दिसंबर को 2020 को राज भवन मार्च में सैकड़ों साथियों के साथ होंगे शामिल :भाकपा माले

 राज्य व्यापी तीनों कॄषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर 29 दिसंबर को 2020 को राज भवन मार्च में सैकड़ों साथियों के साथ होंगे शामिल :भाकपा माले

राज्य व्यापी तीनों कॄषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर 29 दिसंबर को 2020 को राज भवन मार्च में भाकपा माले ने सैकड़ों साथियों के साथ पटना जाने का लिया निर्णय

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट

उजियारपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  23 दिसम्बर,2020 ) । भाकपा माले के उजियारपुर प्रखंड कमिटी की बैठक आज लोहागीर में प्रखण्ड सचिव महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य व्यापी तीनों कॄषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर 29 दिसंबर को 2020 को राज भवन मार्च में 10 छोटी बङी गाड़ी से सैकड़ों साथियों के साथ पटना जाने का निर्णय लिया है। बैठक में शामिल नेताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र में हर घर नल का जल फेल्योर हो चुके योजना को दुरुस्त करने, सरकार के गजट के अनुरूप कार्य करने, मातृवन्दना योजना में करोड़ों की लूट की जांच कर कार्रवाई करने, समाजिक सुरक्षा पेन्शन योजना के तहत सभी योजनाओं में लाभान्वितों को राशि का भुगतान करने, छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि का वितरण करने, विद्युत आपूर्ति के तहत एल डी उपभोक्ताओं को बिजली बिल दिये जाने की जांच कर कार्रवाई करनेसहितअन्य समस्याओं का यदि 05 जनवरी 2020 तक निदान नहीं किया गया तो जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रखण्ड मुख्यालय पर अनिश्चित कालिन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है।


बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि हर घर नल का जल योजना योजना पूरी तरह से विफल हो गई है। इसमें घोर लापरवाही एवं अनियमितता वरती गई है। सरकार द्वारा जारी गजट का पूर्ण अवहेलना की जा रही है। इस योजना से जनता को लाभ नहीं मिल रहा है। यह योजना जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का दूधारू गाय सावित हो चुका है।
बैठक में फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, राम भरोस राय, राम प्रित सहनी, गन्गा प्रसाद पासवान, दिलीप कुमार राय, राम बाबू कुमार, शन्कर प्रसाद यादव, अमित कुमार राम,विमल कुमार दास, खूदन सहनी सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित किया।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments