बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 65 वीं परिनिर्वाण दिवस पर राजद नेताओं ने माल्यार्पण कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि

 बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 65 वीं परिनिर्वाण दिवस पर राजद नेताओं ने माल्यार्पण कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि

भारतीय संविधान के निर्माता डाo भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिड़ो कर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया  : राजेन्द्र सहनी

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 दिसंबर, 2020 ) । बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 65 वीं परिनिर्वाण दिवस पर राजद नेताओं ने माल्यार्पण कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि । स्थानीय

कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव आंबेडकर जी की पुण्य-तिथि पर “पुष्पांजलि -सह-श्रद्धांजलि ” कार्यक्रम आयोजित की गई ।

बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान ने की l अनुमंडलाधिकारी समस्तीपुर कार्यालय परिसर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर भी जिला राजद अध्यक्ष राजेन्द्र सहनी के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाया गया भारतीय संविधान में हमारे सभी अधिकार एवं कर्तव्य सुरक्षित है। भारतीय संविधान को विश्व पटल पर भी पूरे आदर के साथ देखा एवं अनुरकण किया जाता है। वह बाबा साहब के नाम से मशहूर थे, उनके पास कानून के अलावा 32 अन्य डिग्रीयां भी थी। उन्होने मुम्बई, कोलंबिया, अमेरिका,लंदन विश्वविद्यालयो से शिक्षा हांसिल की थी। इसके साथ ही लन्दन स्कूल आफॅ इकोनामिक्स, यूके बर्लिन जर्मनी विश्विद्यालयो से भी शिक्षा हांसिल की थी। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डाo भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिड़ोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया l उन्होने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर एक विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। आपने शोषित समाज, मजदूर वर्ग और महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और अभियान चलाए । जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि एक महान स्वतंत्रता सेनानी , समाज सुधारक, लेखक , साहित्यकार , देश के प्रथम विधि व न्याय मंत्री तथा संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहेब सदैव याद किए जाते रहेंगे । कार्यक्रम को राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद अनुo ￰जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , जिला राजद महासचिव ललन यादव , रामविनोद पासवान , प्रदीप पासवान , जितेन्द्र सिंह चंदेल , प्रमोद राम, राजेन्द्र राम, विश्वनाथ राम, मनोज कुमार राय, शत्रुध्न यादव , जितेन्द्र कुमार , राकेश कुमार राय, अरुण प्रकाश , संजय नायक , राजेश कुमार झा , ललित कुमार , विजय पंडित , अगस्टीन आदि ने भी सम्बोधित किया ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित