ठंड को लेकर रोटरी क्लब ने जरूरतमंदों के बीच किया शॉल और स्वेटर वितरण
ठंड को लेकर रोटरी क्लब ने जरूरतमंदों के बीच किया शॉल और स्वेटर वितरण
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २७ दिसम्बर, २०२० ) ! ठंड को लेकर रोटरी क्लब ने जरूरतमंदों के बीच किया शॉल और स्वेटर वितरण । मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है किस समस्तीपुर जिला में बढ़ते ठंड के प्रचंड प्रभाव को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सीटी की ओर से उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत गांवपुर के वार्ड नम्बर सात में लगभग 100 जरूरतमंदों के बीच शॉल और स्वेटर वितरण का वितरण किया गया।
राॅटरी क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. अमृता कुमारी और सेक्रेटरी डॉ कनुप्रिया मिश्रा निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद रोटेरियन अजित पॉल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय सक्षम लोगों की ओर से जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया जाना चाहिए ।
इससे विपत्ति के समय उन्हें सहारा मिलता है वहीं गांवपुर के मुखिया अजय कुमार ने बताया कि अन्य जगहों पर भी रोटरी क्लब की ओर से जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा ।मौके पर रोटेरियन अरुण कुमार, प्रणव कुमार आदि मौजूद थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments