दरवाजे से ई रिक्सा की हुई चोरी,अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज
दरवाजे से ई रिक्सा की हुई चोरी,अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
ई-रिक्शा चोरी
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 दिसम्बर, 2020 ) । वारिसनगर प्रखंड के मथुरापुर ग्राम जो कि मथुरापुर ओपी में पड़ता है । बीते वृहस्पतिवार की रात्रि में रोजाना की तरह रेहाना आज भी गाड़ी चलाकर आया और दरवाजे पर लगा दिया। जब सुबह आंख खुली तो दरवाजे पर ई रिक्सा नहींं था । बहुत खोजने के बाबजूद जब ई-रिक्शा का पता नही मिला । अंत मेंं थकहार कर रेहाना की मां, नजमा खातून,पति फजलू रहमान, मथुरापुर ओपी में अज्ञात चोर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments