बिहार सरकार गठन का एक महीना पूरा होने पर इनौस ने शुरू किया रोजगार दो आंदोलन- राम कुमार
बिहार सरकार गठन का एक महीना पूरा होने पर इनौस ने शुरू किया रोजगार दो आंदोलन- राम कुमार
सरकारी घोषणा को लागू करने को लेकर इनौस ने निकाला रोजगार मार्च
तीनों कृषि कानून वापस ले सरकार- आशिफ होदा
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 दिसंबर , 2020 ) । जदयू - भाजपा सरकार द्वारा 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा को लागू करने की मांग को लेकर सरकार गठन के एक माह पूरा होने पर अपने राज्यव्यापी अभियान के तहत इनौस कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड मुख्यालय से रोजगार मार्च निकाला । जो मुख्य मार्ग से गुजरते हुए राजधानी चौक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया । जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव राम कुमार ने की । वहीं संचालन जिला सचिव आशिफ होदा ने किया । मौके पर मनोज कुमार सिंह, रतन सिंह, मो० चांद, नौशाद तौहीदी, मो० सदीक, जीतेंद्र सहनी, मो० इर्शाद, अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार, मो० सज्जाद, संजय शर्मा, राशिद अनवर, सरवर वसीम आदि ने सभा को संबोधित किया ।
सभा को संवोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में राम कुमार ने कहा कि भाजपा- जदयू विधानसभा चुनाव में सरकार ने 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी. सरकार गठन का एक माह पूरा हो गया । रोजगार देने की दिशा में सरकार अपनी पहली कदम भी नहीं उठा पाई है । उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब युवाओं को नौकरी, रोजगार देने की ओर कदम उठाएं अन्यथा इनौस आंदोलन तेज करेगा । उपरोक्त जानकारी माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस कार्यालय को वाट्सएप माध्यम से दिया ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments