लोजपा नेता के साथ ही सोने सतन महाविद्यालय के प्राचार्य की हुई मृत्यु लोगों ने दिया भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 लोजपा नेता के साथ ही सोने सतन महाविद्यालय के प्राचार्य की हुई मृत्यु लोगों ने दिया भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

                                        भावपूर्ण श्रद्धांजलि

जनक्रान्ति कार्यालय से मणीमोहन सिन्हा की रिपोर्ट 

छौड़ाही/ बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 दिसम्बर, 2020 ) । सोने सतन इंटर महाविद्यालय राजू पुर छौराही की अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉक्टर सरवन कुमार का निधन लंबी बीमारी के कारण शनिवार देर रात हो गया । उनके निधन क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधि एवं शिक्षाविद उनके निवास स्थान पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय परिसर में शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लखन पट्टी के प्रधानाध्यापक श्री सेनापति यादव ने पत्रकारों से बताया कि हमारे सुदूर क्षेत्र मैं बेटा के लिए उच्च शिक्षा असंभव था किंतु डॉ सिन्हा ने अपनी सारी जिंदगी क्षेत्र के गरीब शोषित मजदूर किसान के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए घर घर शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है यह सदा स्मरणीय रहेगा। आज हमारे क्षेत्र में बेटियां शिक्षा में आगे है उसमें डॉ सिन्हा का नाम सबसे पहले आएगा क्योंकि मजदूर की बेटी भी उच्च शिक्षा घर की रोटी खाकर हासिल की है। वही सुभद्रा भारती लोजपा नेत्री एवं पूर्व जिला पार्षद नम्र आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते 1 शिक्षा की ज्योति जगाने वाला डॉक्टर सिन्हा को कहा के जाने से काफी हमारे समाज को क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं कर सकते हैं। चेरिया बरियारपुर के पूर्व विधायक अनिल चौधरीने डॉ सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त करते उनके निवास स्थान पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित