नेहरू युवा केन्द्र में वित्तीय भ्रष्टाचार को लेकर भारत सत्याग्रह आन्दोलन के बैनर तले छ:ठा दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन
नेहरू युवा केन्द्र में वित्तीय भ्रष्टाचार को लेकर भारत सत्याग्रह आन्दोलन के बैनर तले छ:ठा दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन
नेहरू युवा केन्द्र में वित्तीय अनियमितता भ्रष्टाचार इत्यादि सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर भारत सत्याग्रह आन्दोलन के बैनर तले छ:ठा दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
विभिन्न महाविद्यालय के छात्र संघ, सामाजिक संगठन व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता 22 दिसंबर 2020 से होने वाले अनिश्चित कालीन आमरण अनशन के समर्थन में जिला स्तर पर समस्तीपुर के विभिन्न जगहों पर अपना आक्रोश प्रदर्शन करेंगे : सुमन कुमार शर्मा
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 दिसम्बर, 2020 ) । नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर कार्यालय प्रांगण में भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता सहित विभिन्न ज्वलंत मुद्दों के खिलाफ कार्रवाई की 5 सुत्री मांग को लेकर भारत सत्याग्रह आन्दोलन के बैनर तले दिनांक 14 दिसम्बर 2020 से चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आज छठे दिन भी जारी रहा ।
अभी तक सभी आन्दोलनकारियों व युवाओं ने भ्रष्टाचार के इस मुद्दे पर किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी या नेहरू युवा केंद्र संगठन के उच्चाधिकारियों का प्रत्यक्ष उपस्थित होकर कोई संतोषजनक कार्यवाही न करने से आक्रोशित होकर दिनांक 22 दिसंबर 2020 से होने वाले अनिश्चित कालीन आमरण अनशन के समर्थन में जिला स्तर पर समस्तीपुर के विभिन्न जगहों पर अपना आक्रोश प्रदर्शन करेंगे जिसमें विभिन्न महाविद्यालय के छात्र संघ, सामाजिक संगठन व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे । धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के अध्यक्ष सुमन कुमार शर्मा, नेतृत्वकर्ता प्रदेशसचिव अक्षय कुमार, सहयोगी आरटीआई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से
बयान जारी कर बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन समस्तीपुर को भ्रष्टाचार व दलालों से मुक्त कराने एवं युवाओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए वे छात्रों व युवाओं के बीच जाकर उनके शिष्टमंडल से वार्ता कर उन्हें जागरूक कर अपने आन्दोलन को तेज करते हुए 22 दिसम्बर से आमरण अनशन करेंगे जोकि मांग पूरा होने तक जारी रहेगा । मौके पर भारत सत्याग्रह आन्दोलन के अध्यक्ष सुमन कुमार शर्मा , प्रदेश सचिव अक्षय कुमार, आरटीआई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह, शशि पाठक, मनीष कुमार चौधरी, राजा महतो, बिपिन कुमार, राधे श्याम कुमार, नितीश कुमार, आदर्श आनंद सहित बड़ी संख्या में छात्र व युवा मौजूद थे ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments