कृषि कानून पर किसानों में फैलाया जा रहा है भ्रम : रुमान अहमद साबरी

 कृषि कानून पर किसानों में फैलाया जा रहा है भ्रम : रुमान अहमद साबरी 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रुमान अहमद साबरी

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 दिसम्बर, 2020 ) । मंगलवार को किसान विधेयक के विरोध में विपक्षी पार्टियों द्वारा किऐ गए ।

भारत बंद को पुरी तरह विफल बताते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रुमान अहमद साबरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि कानून पर किसानों में भ्रम फैलाया जा रहा है। जिन्होंने किसानों के साथ छल किया है वे ही अब किसानों में भ्रम फैला रहे हैं। नए कानून किसानों को विकल्प देने वाला है।


मो० साबरी ने कहा कि सरकार तो मंडियों को और आधुनिक बनाने के लिए करोड़ो रुपये खर्च कर रही है। MSP पर किसानों की उपज बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि आपको याद रखना है कि यही लोग हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर सवाल उठाते थे।

ये लोग अफवाह फैलाते थे। एक राज्य ने किसान सम्मान योजना को अपने राज्य में लागू ही नहीं होने दिया। कुछ लोग तो अपनी राजनीति बचाने के लिए ऐसा किया। मो साबरी ने विपक्ष पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दशकों तक किसानों के साथ छल हुआ है और अब ऐसा करने वाले ही देश के अन्नदाताओं में भ्रम फैला रहे हैं।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित