नेहरू युवा केन्द्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर युवाओं का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आज सातवें दिन भी जारी रहा

 नेहरू युवा केन्द्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर युवाओं का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आज सातवें दिन भी जारी रहा

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

नेहरू युवा केन्द्र  में व्याप्त भ्रष्टाचार के पूरे प्रकरण में राज्य निदेशिका डा० ज्योत्सना की मिलीभगत की आशंका : अध्यक्ष भारत सत्याग्रह आन्दोलन 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 दिसम्बर, 2020 ) । नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर कार्यालय प्रांगण में विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार वित्तीय अनियमितता सहित 05 सुत्री मांग के समर्थन में भारत सत्याग्रह आन्दोलन संगठन के बैनर तले संगठन अध्यक्ष सुमन कुमार शर्मा की अध्यक्षता, प्रदेश सचिव अक्षय कुमार के नेतृत्व व आरटीआई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह के सहयोग से चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आज सातवें दिन भी जारी रहा । धरनास्थल पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर कार्यालय में कार्यरत लेखालिपिक उमेश प्रसाद के आय से अधिक सम्पत्ति की जांच, चार वर्ष से अधिक बीत जाने पर भी समस्तीपुर कार्यालय में पदस्थापन की जांच, अपने परिवार के सदस्य को राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2017 व 2018 में प्रतिभागी बनाने, फर्जी डिग्री व हस्ताक्षर का निजी हित में उपयोग करने सहित अन्य मुद्दे के खिलाफ जांच को हल्लाबोल करते हुए कहा कि पूरे प्रकरण में राज्य निदेशिका डा० ज्योत्सना की मिलीभगत की आशंका है ।

 इसलिए सभी आन्दोलनकारियों की मांग पूरा करने के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन के सभी उच्चाधिकारियों पर लोकतांत्रिक तरीके से दबाव बनाया जाएगा साथ ही 22 दिसंबर से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन कर युवा व खेल मंत्रालय भारत सरकार को पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा । राज्य निदेशक महोदया डा० ज्योत्सना के कल धरना प्रदर्शन स्थल पर आकर सभी प्रदर्शनकारियों से  होने वाली संभावित वार्ता में सभी पांच सुत्री मांग को पूरा नहीं करने पर भारत सत्याग्रह आन्दोलन संगठन द्वारा राज्य निदेशक महोदया के पटना स्थित कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा व संसद तक इस मुद्दे को लेकर जाया जाएगा ।  इस संबंध में अतिशीघ्र समस्तीपुर जिले के सभी लोकसभा व विधानसभा सदस्यों को पत्र लिखकर इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने के लिए कहा जाएगा । मौके पर संगठन अध्यक्ष सुमन कुमार शर्मा, प्रदेश सचिव अक्षय कुमार, शशि पाठक, अनुराग, दीप प्रकाश, मनीष आदि दर्जनों कार्यकता मौजूद थे ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments