स्वामी विवेकानंद युवा मंडल पूसा द्वारा फीट इंडिया कार्यक्रम के तहत निकाली गई साईकिल रैली
स्वामी विवेकानंद युवा मंडल पूसा द्वारा फीट इंडिया कार्यक्रम के तहत निकाली गई साईकिल रैली
साईकिल रैली में शामिल युवा मंडल के युवा
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
पूसा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 दिसंबर, 2020 ) । स्वामी विवेकानंद युवा मंडल पूसा द्वारा फीट इंडिया कार्यक्रम के तहत निकाली गई साईकिल रैली । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि
आज मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर बिहार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संवंद्धता प्राप्त स्वामी विवेकानंद युवा मंडल ठहरा क्लब के द्वारा ठहरा गोपालपुर के युवाओं के तत्वाधान में फीट इंडिया कार्यक्रम के तहत साईकिल रैली निकाली गई ।
उक्त रैली के माध्यम से युवाओं ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य को लेकर इस पंचायत के लोगों को जागरूक किया । युवाओं के द्वारा गांवों में परिभ्रमण कर स्वास्थ्य की रक्षा हेतू जन जागरूकता के लिए उतेजना से भरपूर नारे
"हम फिट रहेंगे तो देश भी फीट रहेगा, "स्वास्थ्य ही धन है, इस तरह के बहुत सारे नारे लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया।
वहीं जागरूकता कार्यक्रम में कुछ युवा साथी एवं बच्चे भी भाग लिया और लोगोंं को जागरूक किया । "मास्क लगाना जरूर तभी भागेगा कोरोना हमसे दूर , ।
मौके पर युवा कल्ब ठहरा के सचिव- रौशन कुमार , अध्यक्ष- अभिनित कुमार , कोषाध्यक्ष- विशाल गौरव, उपाध्यक्ष- देवराज, उपसचिव- अभिषेक कुमार के साथ ही एनवाईभी पप्पू कुमार, राजीव रंजन इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र द्वारा सम्प्रेषित रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments