नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर किऐ जा रहे धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी रहा जारी

 नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर किऐ जा रहे धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी रहा जारी 

       धरना स्थल पर मौजूद धरणार्थी व उनके समर्थक

व्यापक भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता, फर्जी तरीके से सरकारी राशि गबन करने सहित अन्य मुद्दों की उच्च स्तरीय जांच करने की 5 सुत्री मांग को लेकर भारत सत्याग्रह आन्दोलन संगठन के बैनर तले चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 दिसम्बर, 2020 ) । नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर के कार्यालय प्रांगण में व्यापक भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता, फर्जी तरीके से सरकारी राशि गबन करने सहित अन्य मुद्दों की उच्च स्तरीय जांच करने की सहित 05 सुत्री मांग को लेकर भारत सत्याग्रह आन्दोलन संगठन के बैनर तले चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दुसरे दिन भी जारी रहा । 

उपस्थित वक्ताओं, कार्यकर्ताओं ने कहा कि युवाओं के हक अधिकार के संरक्षण के लिए मांगे पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।  धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को अपना समर्थन देने मौके पर नगर परिषद समस्तीपुर के उपसभापति शारिक रहमान, रालोसपा जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा, रालोसपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आदित्य ठाकुर, बीआरबी कालेज छात्र संघ उपाध्यक्ष आदर्श आनंद, भाजयुमो जितवारपुर प्रखण्ड उपाध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी आदि उपस्थित हुए । सभी लोगों ने एक स्वर में युवाओं के हक अधिकार की बात कहते हुए कहा कि संगठन के द्वारा उठाए गए 05 सुत्री मांग की पुर्ति के लिए वो प्रशासनिक और मंत्रालय स्तर के पदाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखेंगे । 


भारत सत्याग्रह आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष सुमन कुमार शर्मा, प्रदेश सचिव अक्षय कुमार सिंह व सामाजिक सह आरटीआई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सड़क से संसद तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वे आमरण अनशन भी करेंगे । मौके पर भारत सत्याग्रह आन्दोलन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सुमन कुमार शर्मा, प्रदेश सचिव अक्षय कुमार सिंह, आरटीआई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह, समस्तीपुर नगर परिषद के उपसभापति शारिक रहमान, रालोसपा के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आदित्य ठाकुर, बीआरबी कालेज छात्र संघ उपाध्यक्ष आदर्श आनंद, हेमंत कुमार झा, मनीष कुमार चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद थे । 

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments