भारत बंद पर भाकपा माले राजद रालोसपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर किया ओवरब्रिज के पास मुख्य सड़क मार्ग का चक्का जाम, यातायात हुआ घंटों बाधित

भारत बंद पर भाकपा माले राजद रालोसपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर किया ओवरब्रिज के पास मुख्य सड़क मार्ग का चक्का जाम, यातायात हुआ घंटों बाधित

ओवरब्रिज को जामकर यातायात बाधित करते किसान नेता

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 दिसंबर, 2020 ) । भारत बंद पर भाकपा माले राजद रालोसपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर किया ओवरब्रिज के पास मुख्य सड़क मार्ग का चक्का जाम, यातायात हुआ घंटों बाधित ।

बताते हैं कि किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लेने, बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, एमएसपी से कम कीमत पर फसल खरीद को दंडनीय अपराध घोषित करने, हरेक पंचायत में सरकारी अनाज क्रय केंद्र खोलने, किसानों को नि: शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र देने, किसानों के त्रृण माफ करने आदि मांगों को लेकर मंगलवार को किसान संगठनों द्वारा घोषित भारत बंद के अवसर पर भाकपा माले, राजद, कांग्रेस, आईशा, रालोसपा,

कार्यकर्ताओं द्वारा झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्ड बोर्ड लेकर जुलूस निकाल ओवरब्रिज के पास मुख्य सड़क मार्ग को किया घंटों जाम ।शहरी क्षेत्र के भ्रमण करते हुऐ ओवरब्रिज के पास पहुंचकर समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद भाकपा, माले, राजद, रालोसपा, कांग्रेस, वामदलों के कार्यकर्ता सड़क पर ही धरना पर बैठ गये ।

इससे सड़क मार्ग पर स्थानीय वाहनों का तांता  लग गया ।  राजद, भाकपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आहूत चक्का जाम आंशिक सफल रहा । 


वहीं बंद के दौरान जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये थे । कई बार अनियंत्रित हो रही भीड़ को नेताओं द्वारा नियंत्रित करते देखा गया ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित