किसान उत्पादक संगठन के डायरेक्टर तथा सीईओ हेतु नाबार्ड की प्रशिक्षण संस्थान बर्ड कोलकाता द्वारा तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण किया गया आयोजित
किसान उत्पादक संगठन के डायरेक्टर तथा सीईओ हेतु नाबार्ड की प्रशिक्षण संस्थान बर्ड कोलकाता द्वारा तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण किया गया आयोजित
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
पुसा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 दिसंबर, 2020 )। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज के सभागार में जिले के 17 किसान उत्पादक संगठन के 25 डायरेक्टर तथा सीईओ हेतु नबार्ड की प्रशिक्षण संस्थान बर्ड कोलकाता द्वारा तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड बिहार क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. सुनील कुमार तथा बर्ड कोलकाता के संयुक्त निदेशक ने संयुक्त रूप से किया। प्रतिभागियों को उप महाप्रबंधक नवीन कुमार राय ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कृषि कानूनों तथा किसान उत्पादक संगठन के कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
एफपीओ के सदस्यों को कृषि विश्वविद्यालय के वरीय वैज्ञानिक डॉ रत्नेश झा एवं केवीके बिरौली के वरीय वैज्ञानिक डॉ. आर.के. तिवारी द्वारा, उनके माध्यम से चलाए जा रहे हैं किसानों हेतु कार्यक्रमों का विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराया।
डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने बताया कि इस प्रशिक्षण में किसानों को बिजनेस प्लान तथा लेखांकन की जानकारी तीन दिसंबर तक दी जाएगी। मौके पर सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि महेश कुमार, महेंद्र झा, तौफीक आलम मौजूद थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments