गोपालगंज जिले से संचालित Perfect 24 news के समस्तीपुर संवाददाता पर हुआ जानलेवा हमला, बाल-बाल बचा पत्रकार

 गोपालगंज जिले से संचालित Perfect 24 news के समस्तीपुर संवाददाता पर हुआ जानलेवा हमला, बाल-बाल बचा पत्रकार

जानलेवा हमले में बाल बाल बचे पत्रकार सुर्दशन कुमार 

जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 दिसम्बर,2020 ) ।  गोपालगंज जिले से संचालित समस्तीपुर जिले के परफेक्ट 24 न्यूज संवाददाता पर बीते रविवार की संध्या करीब 07 बजे कुछ दबंगो ने अचानक से हमला कर दिया। हमला उस वक्त हुई जब दो दबंग आपस में गाली गलौज करते हुए उक्त पत्रकार के कैम्पस में आकर कर गाली गलौज खर रहे थे।ऐसा करने से मना करने पर इतना में ही रंजित कुमार सिहं बोलने लगा तुम पत्रकार का दाबी हो गया है। हमको आज तक कोई पुलिस प्रशासन तक कुछ कहता नहीं है और तुम बोलोगे।बस इतना ही कहकर ईट चला दिया जिससे मौके पर पत्रकार का सर फट गया। इतना में ही एक ईट दूसरे दबंग ने चलाया जिससे रंजित सिहं का भी सर फट गया । वहीं सर फटा देख वागिस नाम का दबंग गाड़ी स्टार्ट कर भाग निकला। लेकिन पत्रकार सुदर्शन चौधरी अपने साहस का परिचय देते हुए नहीं भागे और वही खुन से लथपथ देख उक्त दबंग को बैठाया।इतना में ही उसके घर वाले आ धमके और खुन से लथपथ देख बिना कुछ समझे ही एक बार फिर से पत्रकार को ही लाठी डंटा से मारना शुरु कर दिया और मार कर अधमरा कर मौका-ए-वारदात से भाग निकले।वहीं भागते समय दबंगों द्वारा पत्रकार का दो मोबाईल और 8000 रुपया नगद भी ले भागे।आखिरकार बिहार में आए दिन किसी न किसी चैनल व न्यूज एजेंसी के पत्रकार पर हमला होता ही रहता है और वहां की स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ रख तमाशबीन बनी रहती है।आखिर ऐसे में कितने दिनों तक पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला होते रहेगा।अब देखने वाली बात यह होगी कि पत्रकारों के ऊपर हमला करने वाले दबंगों पर स्थानिए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई होती है या स्थानीय प्रशासन सिर्फ मुकदर्शक बन तमाशा देखने का काम करती हैं।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित