बलात्कार कांड के दोषी पाऐ जाने पर पोस्को एक्ट के तहत एडीजे 06 ने दिया अभियुक्त को आजीवन कारावास के साथ ही लगाया 01 लाख रुपये काअर्थदण्ड

 बलात्कार कांड के दोषी पाऐ जाने पर पोस्को एक्ट के तहत एडीजे 06 ने दिया अभियुक्त को आजीवन कारावास के साथ ही लगाया 01 लाख रुपये काअर्थदण्ड

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जनवरी, 2021 ) । बलात्कार कांड के दोषी पाऐ जाने पर पोस्को एक्ट के तहत एडीजे 06 ने दिया अभियुक्त को आजीवन कारावास के साथ ही लगाया 01 लाख रुपये का अर्थदण्ड । विधि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना कांड संख्या 181/17 में हरिराम साहनी अभियुक्त को बलात्कार कांड के दोषी पाऐ जाने पर पोस्को एक्ट के तहत एडीजे 06 ने दिया आजीवन कारावास । उक्त आजीवन कारावास का सजा गूंगी बहरी लड़की के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार साक्षी के आधार पर दोषी पाए जाने पर अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा न्यायाधीश ने सुनाई ।

उक्त सजा एडीजे सिक्स सह पोस्को एक्ट के तहत आईपीसी के धारा 376/ दो एवं सिक्स पोस्को एक्ट के तहत दोषी पाये जाने पर दिया गया । इसके साथ ही हरे राम साहनी को अभियुक्त को आजीवन कारावास के साथ ही ₹100000 का अर्थदंड बैक्ट्रिम ( पीड़ित ) को देने का आदेश भी दिया गया इसके साथ ही बिहार सरकार को भी प्रतिकर के रुप में पीड़िता को 04 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराने की आदेश निर्देश जारी किया। मालूम है की अभियुक्त ने गूंगी बहरी लड़की जो बकरी चरा रही थी उसे मुंह दाब कर मकई के खेत में ले जाकर बलात्कार किया । यह कांड दलसिंह सराय अनुमंडल के पांड़ पंचायत का बताया गया है । दलसिंहसराय थाना कांड संख्या 181/17 में लड़की के मां के द्वारा f.i.r. किया गया था । उक्त केस के स्पेशल पीपी विनोद कुमार न्यायालय में सजा सुनिश्चित किऐ जाने के समय मौजूद थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट विधि सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित