दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा रहेगी बाधित

 दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा रहेगी बाधित

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहम निर्णय लेते हुए सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर शनिवार रात 11 बजे से रविवार रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद करने की घोषणा की 

जनक्रान्ति कार्यालय से इंडिया क्राईम ब्यूरों चीफ मदन मोहन प्रसाद की रिपोर्ट 

नई दिल्ली, भारत ( समाचार डेस्क.. जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी, 2021 ) । दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा रहेगी बाधित ।

आपको बताते चले की किसानो ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन शनिवार को 66 वें दिन में प्रवेश कर गया है। इसके अलावा टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर फिर से किसान प्रदर्शनकारियों के बढ़ने की आशंका गहरा गई ह। क्योंकि पंजाब और हरियाणा के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसानों के दिल्ली पहुंचने की बात सामने आ रही है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहम निर्णय लेते हुए सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर शनिवार रात 11 बजे से रविवार रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद करने की घोषणा की है। जबकि दिल्ली पुलिस के इस फैसले पर किसान संगठनों ने कड़ा एतराज जताया है।

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा है कि हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है। हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है। कई बार पानी और बिजली बंद कर देते हैं। बता दें कि हरियाणा सरकार ने भी एहतियातन फैसला लेते हुए सोनीपत समेत प्रदेश के दर्जनभर से अधिक जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। वहीं, क्रांतिकारी किसान यूनियन के मुखिया दर्शन पाल का कहना है कि सरकार की ओर से किसानों के विरोध स्थलों मसलन दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। किसान नेता दर्शन पाल ने सरकार से अपील की है कि वे सेवाओं को बहाल करें, अन्यथा किसान इसका विरोध करेंगे।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा इंडिया ब्यूरों चीफ मदन मोहन प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments