197 गर्भवती महिलाओं की प्रधानमंत्री गर्भवती महिला सुरक्षित योजना के तहत किया गया जांच

 197 गर्भवती महिलाओं की प्रधानमंत्री गर्भवती महिला सुरक्षित योजना के तहत किया गया जांच 

जनक्रान्ति कार्यालय से शशिभूषण कर्ण प्रखंड संवाददाता की रिपोर्ट 


वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जनवरी, 2021 ) । वारिसनगर प्रखंड के  वारिसनगर पीएचसी में प्रधानमंत्री गर्भवती महिला सुरक्षित योजनाओं के तहत 197 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई । जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा अन्य चिकित्सकों के साथ नर्स भी शामिल थी। यह जांच महीना के हरेक माह के  09 तारीख को किया जाता है।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments