सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत सामाजिक संगठन आदर्श प्रगति सेवा केन्द्र के नुक्कड़ नाटक टीम ने किया सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

 सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत सामाजिक संगठन आदर्श प्रगति सेवा केन्द्र के नुक्कड़ नाटक टीम ने किया सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

          सड़क सुरक्षा माह पर आयोजित नुक्कड़ नाटक

 समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जनवरी, 2021 ) । सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत सामाजिक संगठन आदर्श प्रगति सेवा केन्द्र के नुक्कड़ नाटक टीम ने किया सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन । बताया जाता है की सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत जिला सुरक्षा समिति समस्तीपुर के निर्देशानुसार सामाजिक संगठन प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के नुक्कड़ नाटक की टीम ने दलसिंहसराय अनुमंडल के अनुमंडल कार्यालय परिसर थाना चौक सरदार गंज चौक और सातनपुर चौक पर  नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया । जिला अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने अनुमंडल परिसर से टीम को विदा किया। इस अवसर पर दलसिंहसराय डी. एस. पी. दिनेश कुमार पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश, अंचल अधिकारी अमरकांत चौधरी, लेखा लिपिक रंजीत पासवान, शंकर प्रसाद, प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के संस्थापक सचिव संजय कुमार बबलू, संजना संकल्प फाउंडेशन की सचिव संजू शर्मा आदि उपस्थित थे।  नाटक टीम के द्वारा अपने प्रदर्शन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के उपाय बताए गए।15 सदस्यीय नुक्कड़ नाटक  टीम के कलाकारों के प्रदर्शन को लोगों ने बड़ा गौर से देखा और हर जगह टीम का जोरदार स्वागत किया गया । वहीं थानाध्यक्ष दलसिंहसराय प्रवीण मिश्रा ने थाना चौक पर टीम का जोरदार स्वागत किया। नुक्कड़ नाटक की टीम में विभा कुमारी, शंभू राय, सुनील राम, सतनारायण साह, विक्रम कुमार, संतोषी देवी, राहुल कुमार, सुमित कुमार ठाकुर, मिंटू कुमारी, रामाश्रय दास, केशव कुमार आदि शामिल थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments