ऐतिहासिक रहा किसान आंदोलन के समर्थन में ताजपुर का मानवश्रृंखला

 ऐतिहासिक रहा किसान आंदोलन के समर्थन में ताजपुर का मानवश्रृंखला


हजारों लोगों ने झंडे, बैनर, फेस्टून, डफली, डंका लेकर उतरे  सड़क पर

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी , 2021)। दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले समेत महागठबंधन का मानवश्रृंखला भागीदारी के ख्याल से ऐतिहासिक रहा ।

तय समय से पूर्व सैकड़ों किसान, मजदूर, महिला, पुरूष, छात्र, नौजवान सड़क के दोनों ओर स्वत: स्फूर्त ढ़ंग से हाथ में हाथ जोड़कर मानवश्रृंखला बना लिया । मानवश्रृंखला को देखकर लगता था कि भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने इसकी अच्छा- खासा तैयारी कर रखी थी ।

मानवश्रृंखला का काल तो महागठबंधन के सभी घटक दल क्रमशः राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा माले का था लेकिन पूरे श्रृंखला भाकपा माले के झंडे, बैनर, फेस्टून, नारे लिखे कार्डबोर्ड से पटे थे ।

इसमें आइसा, इनौस, ऐपवा, अखिल भारतीय किसान महासभा, खेग्रामस के उत्साही कार्यकर्ता भी देखे जा रहे थे. कुछेक कार्यकर्ता डफली, डंका, मृदंग बजाकर राहगीरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते देखे जा रहे थे ।

उत्साही युवाओं की टोली चांदनी चौक, राजधानी चौक, गांधी चौक आदि क्षेत्रों में कहीं सुरक्षा व्यवस्था संभालते तो कहीं पानी पिलाते दिखे। श्रृंखला में अपने अभिभावकों के साथ एकाक जगह पर बच्चे भी दिखे । इस दौरान कार्यकर्ता का उत्साह देखकर आमजन भी श्रृंखला में अपने को शामिल करने से नहीं रोक सके ।

किसी एक व्यक्ति के लिए श्रृंखला के एक ओर से दूसरे ओर देख पाना असंभव रहा । शनिवार को हरेक चौक- चौराहे पर मानवश्रृंखला की ही चर्चा होती रही ।


राजधानी चौक पर राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष अहमद रजा, भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, भाकपा के अंचल मंत्री राम प्रीत पासवान, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, इनौस के जिला सचिव आशिफ होदा, प्रखण्ड अध्यक्ष नौशाद तौहीदी, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, आइसा प्रखण्ड संयोजक जीतेंद्र सहनी, खेग्रामस के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता समेत अन्य दलिए कार्यकर्ता पूरे श्रृंखला के दौरान नारे लगाते दिखे ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित