महागठबंधन ने बैठक कर किसान आंदोलन के समर्थन में विशाल मानवश्रृंखला बनाने का लिया निर्ण

 महागठबंधन ने बैठक कर किसान आंदोलन के समर्थन में विशाल मानवश्रृंखला बनाने का लिया निर्णय

महागठबंधन ने बैठक कर किसान आंदोलन के समर्थन में विशाल मानव श्रृंखला बनाकर लिया जनांदोलन चलाने निर्णय

26 जनवरी को समस्तीपुर में होगी ट्रैक्टर रैली 

27 जनवरी को चलेगा जनसंपर्क अभियान

28-29 जनवरी को टेम्पू प्रचार एवं नुक्कड़ सभा

30 जनवरी को 11-30 बजे से राजधानी चौक पर बनेगा मानवश्रृंखला 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जनवरी 2021)। जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर श्री ठाकुर एवं दिल्ली किसान आंदोलन में शहिद 147 किसानों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के साथ प्रखंड के राजधानी चौक स्थित सदरी कंप्लेक्स पर रविवार को महागठबंधन की बैठक शुरू हुई । राजद प्रखंड अध्यक्ष अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू ने बैठक की अध्यक्षता की ।

माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बैठक का संचालन किया । उक्त मौके पर राजद के विष्णुदेव प्रसाद सिंह, मो० नेयाज, नुरूज्जोहा आफो, पवन कुमार यादव, मो० साबीर, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, श्याम केशरी, इनौस के आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, मो० एजाज, ऐपवा के बंदना सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, बासुदेव राय, भाकपा माले के राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, रतन सिंह आदि ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किया । 

   बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि 25 जनवरी से ग्राम बैठक करने, 26 जनवरी को समस्तीपुर में ट्रेक्टर रैली में भागीदारी निभाने, 27 जनवरी को जन संपर्क अभियान चलाने, 28-29 जनवरी को टेम्पू प्रचार एवं नुक्कड़ सभा करने, 30 जनवरी को नारे लिखे कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर से लैश होकर 11-30 बजे से राजधानी चौक पर सैकड़ों की भागीदारी से मानवश्रृंखला बनाने, मोटर साईकिल जुलूस निकालने आदि का निर्णय लिया गया है । 

माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ताजपुरवासियों बड़ी तादाद में भाग लेकर किसान आंदोलन के समर्थन में मानवश्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने की अपील की । राजद नेता अहमद राजा कृषि कानून की खामियां गिनाते हुए कहा कि इस कानून के तहत सरकार किसानों से अनाज नहीं खरीदेगी तो जन वितरण प्रणाली से गरीबों को मिलने वाला राशन भी बंद हो जाएगा । 

  बैठक के अंत में क्षेत्र भ्रमण कर नेताओं ने  मानवश्रृंखला बनाकर किसान आंदोलन में एकजुटता का संदेश दिया । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments