स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस पर सात दिवसीय राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम शहीद भगत सिंह क्लब के सदस्यों ने किया आयोजन

 स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस पर सात दिवसीय राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम शहीद भगत सिंह क्लब के सदस्यों ने किया आयोजन

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

सात दिवसीय राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर नगर परिषद् अध्यक्ष के साथ एनजीओ संघ के सचिव द्वारा संयुक्त रूप से किया 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जनवरी, 2021)। नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के  तत्वावधान मे शहीद भगत सिंह क्लब राजखंड के सहयोग से राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम जो 12 से 19 जनवरी 2021 तक स्वामी विवेकानंद जी की जन्म दिवस पर जिले विभिन्न प्रखंड कार्यक्रम आयोजन किया गया  । 

आज  प्राथमिक विद्यालय राजखंड समस्तीपुर के  सभागार में स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण तारकेश्वर नाथ गुप्ता नगर परिषद अध्यक्ष, अमित कुमार जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर, संजय कुमार बबलू सचिव एन जी ओ संघ के सचिव समस्तीपुर ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। श्री तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने स्वामी जी विवेकानंद जीवन पर चर्चा करते हुए युवाओं प्रेरणा लेना चाहिए श्री अमित कुमार जिला युवा अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जी बताए मार्ग पर चलने हेतु युवाओं का संगठन बनाने की आवश्यकता है। श्री संजय कुमार बबलू ने विस्तार विवेकानंद जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को  देश के प्रगति मैं अपना योगदान देने को कहा। श्री सुरेंद्र कुमार  दीपक कुमार  श्री विजय कुमार प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजखंड ने अपना अपना विचार व्यक्त किए। वहीं मंच का संचालन निर्देश कुमार ने किया । उक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक  लक्ष्मण कुमार रंजन, कंचन कुमारी, चंदन कुमार, राजन कुमार, रामकुमार, पंकज कुमार इत्यादि ने उपस्थित होकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।  एवं दूसरा युवाओं भाग लिया।  धन्यवाद ज्ञापन उमेश प्रसाद लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने किया। इस अवसर पर अच्छे भाषण एवं गीत प्रस्तुत करने वाले युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित