जिला वकील संघ समस्तीपुर के कोष में लाखों की हेरा फेरी होने का अनुमान

 जिला वकील संघ समस्तीपुर के कोष में लाखों की हेरा फेरी होने का अनुमान

जनक्रान्ति कार्यालय से विधि संवाददाता रवि शंकर चौधरी की रिपोर्ट 

26 जनवरी की तैयारी को लेकर अधिवक्ता संघ द्वारा कराया जा रहा अधिवक्ता भवन परिसर की समतलीकरण के साथ ही भवन की रंगाई पुताई 

बजट लाख रुपये की खर्चा हजारों में 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जनवरी, 2021 ) । जिला वकील संघ समस्तीपुर में दिन प्रतिदिन संघ की राशि की हेराफेरी चल रही है । सूत्र का कहना है कि सचिव विमल किशोर राय से पूछने पर की पूरे साल में कितना राजस्व कोष में आया और उसमें से कितना व्यय हुआ इसकी जानकारी नहीं है । परंतु लाख रुपया का योजना बनाकर हजारों में ही निपटा लेने का काम किया जा रहा है ।

आज अधिवक्ता परिसर की समतलीकरण व रंगाई पुताई 26 जनवरी की तैयारी को लेकर शुरू किया गया है । मौके अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष कमलेश कुमार राय ने बताया की एक लाख की लागत से सभी अधिवक्ताओं की राय से अधिवक्ता भवन की रंगाई पुताई के साथ ही परिसर का समतलीकरण कराया जा रहा है । 

वही ऑडिटर से जिला वकील संघ शिवराम चौधरी साल भर हो जाने के बावजूद भी आज तक ऱाजस्व कोष की समीक्षा भी नहीं करवा पाऐ और ना ही पूरे वकालत खाना को स्पष्ट कर पाए की वकालत खाना में जिस दिन से विमल किशोर राय सचिव, अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह बनी हैं । उस दिन से आज तक का हिसाब है ही नहीं ।

सिर्फ कागजी खानापूर्ति करने में लगे रहते हैं । कभी अखबारों में कुर्सी टेबल घोटाला छपता है तो किसी वकील के माध्यम से पत्राचार होता है । परंतु इस हेराफेरी के मुद्दों पर जिला वकील संघ के सचिव विमल किशोर राय लेपापोती करने में कोषाध्यक्ष के मंतव्य कोष में हेराफेरी में मुख्य रूपेण सहयोग करते चले आ रहे है। और वकील संघ के प्रेसिडेंट क्यूं इस हेराफेरी में है मौन ऐ चर्चा। सर्वत्र वकालत खाना में बैठे हुए अधिवक्ताओं द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा हैं ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से रविशंकर चौधरी विधि चीफ ब्यूरों की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित