टीवीएस कंपनी के अधिकृत विक्रेता ने अपाचे मोटरसाइकिल का निकाला रोड शो जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
टीवीएस कंपनी के अधिकृत विक्रेता ने अपाचे मोटरसाइकिल का निकाला रोड शो
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
रोड शो के दरम्यान ताजपुर रोड में अपाचे की खुबियां बताते विक्रय प्रबंधक शशि कुमार सिन्हा एंव अन्य
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जनवरी, 2021 ) । समस्तीपुर जिले में संचालित सविता टीवीएस मोहनपुर रोड के अधिकृत विक्रेता द्वारा आज रविवार के दिन शहर के मोहनपुर रोड से ताजपुर रोड होते हुए जेल चौक, धरमपुर, थानेश्वर मंदिर, माधुरी चौक, कोरवद्धा, आजाद नगर इत्यादि जगह में दर्जनों दुपहिया वाहन अपाचे के साथ रोड शो किया ।
इस रोड शो में घोड़ा जो टीवीएस कंपनी का लोगो मार्क है के साथ पिकअप भान पर आधे दर्जन गाड़ी के साथ रोड शो में दर्जनों गाड़ी शामिल थे ।
उक्त रोड शो का शुभारंभ सविता टीवीएस के विक्रय प्रबंधक शशि कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर किया । वहीं रोड शो में सविता टीवीएस के संचालक शुभम शंकर के साथ ही कुंदन कुमार चौधरी, शंकर कुमार, अविनाश कुमार, धनंजय कुमार, अखिलेश कुमार, मोहम्मद शमशाद,
पूजा भारती, पूजा मिश्रा, रानी कुमारी,मो० आजाद, छोटू कुमार , मो० साबिर, हेमंत कुमार, कुंदन कुमार, छोटू कुमार, राहुल कुमार, अमन कुमार, जीतेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, किशन कुमार इत्यादि सहित दर्जनों पदाधिकारी कर्मचारी उक्त रोड शो में शामिल हुऐ ।
इस रोड शो में कोविड 19 का अक्षरशः पालन करते हुए रोड शो निकाला गया ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments