तेजधार हथियार से गला रेत अज्ञात अपराधी ने लगमा में एक युवक की किया निर्मम हत्या
तेजधार हथियार से गला रेत अज्ञात अपराधी ने लगमा में एक युवक की किया निर्मम हत्या
जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट
घटनास्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़ अज्ञात अपराधी द्वारा गला काट हत्या करने की आशंका
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जनवरी, 2021 ) । तेजधार हथियार से गला रेत अज्ञात अपराधी ने लगमा में एक युवक की किया निर्मम हत्या । मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत लगमा गांव में चंदन कुमार सिंह पिता स्वर्गीय रामानंद सिंह की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई ।युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष है। उक्त घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि रात में युवक पड़ोस में भोज खाने गया था। उसके बाद वह अपने घर के दरवाजे के बाहर वाले कमरे में सो गया । सुबह परिवार के लोग जब उसे उठाने गए तो देखा कि शरीर से सर अलग है ।
मौके पर पुलिस भी पहुँच कर पता लगाने में जुट गई है।गाँव में अफरा तफरी का माहौल है।लगमा गाँव के लोग इस तरह की घटना से भयभीत है।आखिर कौन घटना को अंजाम दे सकता है सोचनीय का विषय बन गया है । वहीं पुलिस ने खोजी कुत्ते द्वारा भी अपराधियों के सुराग खोजने का प्रयास किया।देर शाम तक पुलिस तहकीकात किया लेकिन अभी तक कोई सुराग नही मिला है।जांच के लिए कुछ मोबाइल सीज कर लिया गया है।कॉल डिटेल निकाल जांच की बात हो रही है। पुलिस द्वारा प्रथम इतिला रिपोर्ट कर शव को जब्त करते हुऐ अंतपरीक्षण के लिए भेज दिया । वहीं मौकाएवारदात पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित होकर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments