मॉं कल्याणी टीवीएस सेल, सर्विस के साथ ही स्पेयर पार्ट्स वर्क शॉप का अधिकृत शो रुम का किया गया भव्य शुभारंभ
मॉं कल्याणी टीवीएस सेल, सर्विस के साथ ही स्पेयर पार्ट्स वर्क शॉप का अधिकृत शो रुम का किया गया भव्य शुभारंभ
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
खानपुर के विकास में टीवीएस एजेंसी मील का पत्थर होगा साबित -स्वर्णिमा
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जनवरी, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड के खानपुर बाजार निवासी मनोज कुमार मिश्रा द्वारा टीवीएस दुपहिया वाहन के खरीद-बिक्री के साथ ही वाहन मेंटेनेंस स्पेयर पार्ट्स का भव्य शो रुम कम्पनी द्वारा अधिकृत वर्क शॉप का शुभारंभ फीता काटकर खानपुर बाजार में किया गया ।
बताते हैं कि टीवीएस कम्पनी की ओर से आऐ कम्पनी के टीएम सेल अंकित आनन्द झा, रमेश नंदन मिश्रा प्रबंधक सबिता टीवीएस, मॉं कल्याणी टीवीएस के प्रोपराइटर मनोज कुमार मिश्रा के संग आचार्य संजय ठाकुर के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खानपुर बाजार स्थित माँ कल्याणी टीवीएस एजेंसी के वर्क शॉप का विधिवत उद्घाटन स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी एवं कंपनी के टी एम सेल अंकित आनन्द झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि बिहार एक पिछड़ा प्रदेश है।इसके समुचित विकास में उद्यमियों की अहम भूमिका है। इसी कड़ी में आज खानपुर बाजार में टीवीएस कंपनी के वर्क शॉप का उद्घाटन किया गया है। इससे प्रखण्ड क्षेत्र के नागरिकों को गाड़ी सर्विसिंग कराने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को छोटी बड़ी कामों के लिए दूर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा तथा आम आवाम को समय के साथ साथ रुपये की बचत भी होगी।
कंपनी के टी एम सेल अंकित आनन्द झा ने कहा कि इस एजेंसी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दिया जाएगा, साथ ही उच्चतम टेक्नोलॉजी से बनी टू व्हीलर आवाम को दिया जाएगा।
उक्त अवसर पर मॉं कल्याणी टीवीएस के प्रो० मनोज कुमार मिश्रा व संजय कुमार मिश्रा के द्वारा मिथिला परम्परा अनुसार पाग, शॉल ओढ़ाकर टीएम सेल अंकित आनंद झा का स्वागत किया गया ।
वहीं कम्पनी की ओर से प्रो० मनोज कुमार मिश्रा व संजय कुमार मिश्रा के साथ ही बीडीओ गौरी कुमारी को फुलों का गुलदस्ता बिहार टीवीएस सेल टीएम के द्वारा सम्मानित किया गया । मौके पर एजेंसी के प्रो० मनोज कुमार मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा, डॉ० लाल बाबू,सविता टीवीएस के मैनेजर रमेश नंदन मिश्रा,शुभम कुमार सिंह, महादेव महतो, सदानंद ठाकुर, बुधु महतो, शिवनारायण राय, हेमंत कुमार सिंह,फेकन मिश्र ,दिवाकर मिश्र के साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी, स्थानीय ग्रामीण सदानंद ठाकुर, दिवाकर मिश्रा, रामाकांत मिश्रा, रामनरेश मिश्रा, फेकन मिश्रा, शिवनारायण राय पूर्व मुखिया, जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह, जिला पार्षद सदस्य प्रियंका कुमारी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
Comments