हसनपुर जदयू ने बारह दिवसीय पंचायतों में पंचायत समीक्षा बैठक आयोजित करने की तिथि की किया घोषणा
हसनपुर जदयू ने बारह दिवसीय पंचायतों में पंचायत समीक्षा बैठक आयोजित करने की तिथि की किया घोषणा
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जनवरी, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड के जनता दल युनाइटेड के द्वारा पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक प्रदेश जनता दल युनाइटेड के निर्देश पर 04 जनवरी से लेकर 2021 से 15 जनवरी 2021 तक होगी। उक्त बैठक का आयोजन दिनांक 04 जनवरी 2021को परोरिया एवं दुधपुरा पंचायत में, वहीं दिनांक 05 जनवरी 2021 को देवधा और औरा पंचायत के साथ ही दिनांक 06 जनवरी 2021 को अहिलवार पंचायत में होगी । वहीं दिनांक 07 जनवरी 2021 को, फुलहारा एवं देवरा पंचायत में आयोजित किया जाएगा । इसके साथ ही दिनांक 08 जनवरी 2021 को नकुनी एवं हसनपुर पंचायत के साथ ही दिनांक 09 जनवरी 2021 को परिदह एवं भटवन पंचायत में किया जाएगा । इसके साथ ही दिनांक 10 जनवरी 2021 को शासन एवं मौजी पंचायत, दिनांक 11 जनवरी 2021 को नयानगर एवं सकरपुरा पंचायत में ,वहीं दिनांक 12 जनवरी 2021 को बरगाॅव एवं सुरहा बसंतपुर पंचायत के साथ ही दिनांक 13 जनवरी 2021को मराॅची उजागर एवं रामपुर पंचायत के साथ ही 15 जनवरी 2021 को मंगलगढ पंचायत में पंचायत समीक्षा बैठक आयोजित किया जाएगा । उक्त सभी पंचायत की बैठक में पूर्व विधायक राजकुमार राय, विधानसभा प्रभारी मो० उमर फार्रूख एवं प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा, गरीब मालाकार, ललित कुमार यादव, राजकुमार आजाद उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त जानकारी संजीव कुमार कुशवाहा अध्यक्ष प्रखण्ड जदयू हसनपुर द्वारा वाट्सएप माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्टेट ब्यूरों पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments