जन साहस के सहयोग से आशा सेवा संस्थान के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
जन साहस के सहयोग से आशा सेवा संस्थान के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते स्वंय सेवी संस्था
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 11 जनवरी,2021 ) । आशा सेवा संस्थान द्वारा जन साहस एवं आधार हाउसिंग फाइनान्स लिमिटेड कंपनी के सहयोग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नारायणपुर डढ़िया,में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 634 मरीजों की जाँच की गई।एनीमिया, मलेरिया, शुगर,थायराइड, कुपोषण की जाँच, परिवार नियोजन,टी बी,प्रसव पूर्व जाँच मौसम आधारित बीमारी की जांच की एवं दवा वितरण किया गया। जिला एन जी ओ संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गौतम की अध्यक्षता में जीवन में स्वास्थ्य का महत्व विषय पर कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसका उद्घघाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के सचिव श्री रविशंकर ने किया।
सचिव रविशंकर ने कहा की स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है. स्वास्थ्य सेवा सबसे बड़ा काम है. महान समाजसेवा है.
कार्यक्रम का सफल संचालन एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलू ने कियाः कार्यक्रम में विषय प्रवेश करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने जीवन में स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। जनसाहस बिहार के समन्वयक अनिल धावड़े,तिलोक मोरे, सजना जमरे, रोटरी क्लब समस्तीपुर की अध्यक्ष डॉक्टर अमृता कुमारी मधुबनी से आए ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के प्रबंधक समाजसेवी नरेंद्र कुमार सिंह,संजना संकल्प फाउंडेशन के सचिव संजू शर्मा,आशा सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष विजय कुमार राम,जिला यक्ष्मा केंद्र के हरेराम यादव ईडन वेलफेयर ट्रस्ट केचेयरमैन ब्रज किशोर कुमार पत्रकार संजय राजा ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विद्यानंद आदि कई लोगों ने संबोधित किया। आशा सेवा संस्थान के को कोषाध्यक्ष विजय राम कृष्ण मोहन पाठक ,संवेदना कुमारी,शिंपी कुमारी, श्याम कुमार आदि के द्वारा सभी आगत अतिथियों को साल पाग के साथ बैच लगाकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम स्थल राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर डढ़िया के प्रधानाचार्य पंकज कुमार यादव ने किया। डॉक्टर सगीर अहमद अंजुम अंजू कुमारी फार्मासिस्ट केशव कुमार,अभिनव भूषण, नर्स रीनाश्री, कुमारी लैब टेक्नीशियन,आदि की टीम ने चिकित्सा शिविर को सफल बनाने का कार्य किया।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक / सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments