गरीब, असहाय, निर्धन, विकलांग के साथ वृद्धों के बीच ठंड के प्रकोप को देखते हुए गौराचक पंचायत प्रतिनिधि ने किया कंबल वितरण

 गरीब, असहाय, निर्धन, विकलांग के साथ वृद्धों के बीच ठंड के प्रकोप को देखते हुए गौराचक पंचायत प्रतिनिधि ने किया कंबल वितरण

जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट 

पंचायत वासियों के बीच गौराचक पंचायत के मुखिया ने किया कंबल वितरण 

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जनवरी, 2021) । गरीब, असहाय, निर्धन, विकलांग के साथ वृद्धों के बीच ठंड के प्रकोप को देखते हुए गौराचक पंचायत प्रतिनिधि ने किया कंबल वितरण । बताते हैं कि खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड  अंतर्गत ग्राम पंचायत राज गौराचक में मुखिया महेंद्र प्रसाद यादव के साथ ही मुखिया प्रतिनिधि दिलीप यादव के द्वारा ठंड के बढ़ते प्रकोप के साथ ही बढ़ रहे शीतलहर को देखते हुऐ गौराचक पंचायत के निवासी महिला पुरुषों के साथ ही विधवा, विकलांग एवं  निसहाय  बृद्ध जनों के बीच सैकड़ों ऊलेन कंबल  वितरण किया ।

 जनता का हर समस्या के समाधान को लेकर हर पल जनता के साथ मौजूद रहते हैं एवं जनता का हर दुख, हर सुख में  शामिल रहते हैं । इस मौके पर ग्रामीणों का कहना है की हमलोगों ने मुखिया नहीं चुना हैं अपना बेटा चुना हैं । हरदम हमलोगों के साथ साये की तरह साथ रहने वाला प्रखंड के पंचायत में पहला मुखिया है । सबों ने साधूवाद दिया है ।उक्त अवसर पर सरपंच प्रमोद यादव, अमर कुमार यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, उदय यादव, सुनील कुमार, धनुष धारी कुमार , वार्ड सदस्य बबलू कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुधीर यादव के साथ ही सैकड़ों अन्य सदस्यों के साथ ही ग्रामीण मौजूद थे । 


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments