बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा क्रीड़ा भवन में आयोजित किया गया बैडमिंटन प्रतियोगिता

 बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा क्रीड़ा भवन में आयोजित किया गया बैडमिंटन प्रतियोगिता 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जनवरी, 2021 ) । पटेल मैदान के क्रीड़ा भवन में जिले के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा किया गया।

जिसका उद्घाटन करते हुए एडीएम विनय राय, वरीय उपसमाहर्ता गौरव कमार, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र रजोरिया, एलडीएम पी. के. सिंह ने खिलाड़ीयों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी प्रतिभा को जिला से राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करें।

प्रतिभागियों में काफी देखा गया। इस मौके पर बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ललन यादव, सचिव तरुण कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन कमार, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबन्धक अभिनव प्रकाश एवं जिले के सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments