केसीसी के तहत मत्स्य एवं पशुपालन के क्षेत्र में लोगों को कैंप मोड़ में ऋण वितरण करने का आदेश निर्देश यूबीआई के सहायक महाप्रबंधक आशुतोष कुमार ने बैंक प्रबंधक को दिया

 केसीसी के तहत मत्स्य एवं पशुपालन के क्षेत्र में लोगों को कैंप मोड़ में ऋण वितरण करने का आदेश निर्देश यूबीआई के सहायक महाप्रबंधक आशुतोष कुमार ने बैंक प्रबंधक को दिया 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

 यूबीआई रांची अंचल के  सहायक महाप्रबंधक आशुतोष कुमार

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जनवरी, 2021)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रांची अंचल के सहायक महाप्रबंधक आशुतोष कुमार द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर का दिसंबर त्रैमासिक का समीक्षात्मक दौरा किया गया। इस समीक्षात्मक बैठक में बिहार के 13 जिलों से आए हुए सभी शाखा प्रबंधकों को संबोधित करते हुए मार्च 2021 तिमाही का लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया।

इस बैठक में समस्तीपुर क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र रजोरिया के द्वारा 5000 करोड़ व्यवसाय का लक्ष्य प्राप्त करने का आश्वासन अंचल सहायक महाप्रबंधक को दिया। इस मौके पर उन्होंने केसीसी के तहत मत्स्य एवं पशुपालन के क्षेत्र में लोगों को कैंप मोड में ऋण वितरण करने हेतु निर्देश दिया।

एजीएम श्री कुमार द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कस्बा ताजपुर शाखा में भ्रमण के दौरान ग्राहकों से रूबरू होते हुए बैंक के विभिन्न क्रियाकलापों का अवलोकन किया गया। यूनियन बैंक सोशल फाउंडेशन के तहत उ. वि. बलीगढ़, सीतामढ़ी में नव निर्मित शौचालय का उद्घाटन श्री कुमार द्वारा किया गया।

क्षेत्र प्रमुख श्री रजोरिया ने पीएम स्वनिधि, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा योजना का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का निर्देश सभी शाखा प्रबंधकों को दिया। मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप क्षेत्र प्रमुख जितेंद्र चौधरी, मुख्य प्रबंधक धीरज खरगा,मुख्य प्रबंधक रंधीर कुमार चौधरी, सुजीत कुमार, मनोज कुमार एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारी मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी ओसैफा के निदेशक देव कुमार ने प्रेस कार्यालय को दिया ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित