प्रधानमंत्री आवास योजना बना आवास सहायकों व जनप्रतिनिधियों के लिए कामधेनु गाय

 प्रधानमंत्री आवास योजना बना आवास सहायकों व जनप्रतिनिधियों के लिए  कामधेनु गाय

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जनवरी, 2021 ) ।समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंड सहित मोरवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मियों के लिए कामधेनु योजना बन चूकी है।योजना में बड़े पैमाने पर अनियमिताएं बरती जा रही है।जरुरतमंद लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिलकर छतदार मकानवाले,संपन्न लोगों को योजना का लाभ अधिकारियों, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों की मिल़ीभगत से दी जा रही है।मकान के जियो टैग के नाम पर अवैध राशि वसूली जाती है। इसके बाद प्रत्येक लाभार्थी से 20-20 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। वैसे लाभार्थी जो पैसा देने में आनाकानी करते हैं, उन्हें मकान की राशि नहीं मिलने,सूची से नाम काट देने जैसे तरह-तरह की धमकियां दी जाती है।डर से लोग पैसा दे देते हैं।आवास सहायक प्रत्येक पंचायत में बिचौलियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राशि की वसूली करते हैं। प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता का आलम यह है कि जहां एक ओर छतदार मकान वाले को योजना का लाभ धड़ल्ले से दी जा रही है वहीं जरुरतमंद लोगों को योजना से बंचित रखा जा रहा है। एक-एक लाभार्थी को दोबारा योजना का लाभ दिया जा रहा है। मोरवा प्रखंड के सोंगर, निकसपुर, मोरवा उत्तरी, गुनाई बसही, सारंगपुर पश्चिमी, मोरवा दक्षिणी पंचायत समेत अधिकांश पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक पैमाने पर अनियमितता का मामला है। इस अनियमितता के खिलाफ मोरवा प्रखंड के निकसपुर पंचायतवासी प्रवीण कुमार समेत एक दर्जन से अधिक लोगों ने बीडीओ को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में कर्मियों व जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से बरती जा रही अनियमितता की लिखित शिकायत किया है।आवेदक ने छतदार मकान वाले को योजना का लाभ देने,-20-20 हजार रुपए रिश्वत मांगने, मकान के जियो टैग के नाम पर अवैध राशि उगाही करने का आरोप लगाया।आवेदक ने इसकी शिकायत  पीएमओ कार्यालय भी किया है।वहीं शिकायत की गई आवेदन की प्रतिलिपि डीएम, डीडीसी को भी दिया है।इस संबंध में बीडीओ अजय कुमार दास ने पूछने पर बताया कि जांचोपरांत दोषियों पर कारवाई की जाएगी।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा शिशिर कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित