भाई ने भाई का जलाया दुपहिया वाहन दिया थाने में आवेदन
भाई ने भाई का जलाया दुपहिया वाहन दिया थाने में आवेदन
जनक्रांति कार्यालय से विधि ब्यूरो चीफ रवि शंकर चौधरी की रिपोर्ट
आतताई भाई ने जलाया सगे भाई का दुपहिया वाहन
समस्तीपुर,बिहार (जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 03 जनवरी 2021 )। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना अंतर्गत नामापुर पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी शशी रंजन कुमार चौधरी ने थाने में एक लिखित आवेदन दिया है । जिसमें महेश दास पिता ईसर दास, ईसर दास पिता राम सरोवर दास , दीपक कुमार पिता चंद्रशेखर चौधरी उक्त तीनों के विरुद्ध घर में लूटपाट करने और मोटरसाइकिल जिसका नंबर बीआर 33 48 47-1 को जलाकर राख कर देने संबंधी थाने में आवेदन दिया है ।
मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि चकमेहसी थाना अंतर्गत नामापुर निवासी शशि रंजन कुमार चौधरी चकमेहसी थाना अध्यक्ष को एक आवेदन देते हुए काहे की मेरे सगे भाई तथा उनके दो साथी द्वारा मेरे घर में घुसकर धमकी तथा मारपीट करते हुए सारा समान छितर बितर कर दो पहिया वाहन को जला दिया।
शिकायत पत्र के आधार पर बताया जाता है कि पीड़ित शशी रंजन कुमार चौधरी ने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरा भाई दीपक कुमार चौधरी पिता चंद्रशेखर चौधरी और उनके दो साथी महेश दास पिता ईसर दास पिता राम सरोवर दास इत्यादि ने हथियार के बल पर हमारे घर में रात के 9:00 बजे रात्रि में घुसकर मारपीट किया ।
इसके साथ ही ट्रंक तोड़कर सोने का चयन और कुछ घरेलू कागजात लेकर घर से बाहर निकल गया और दरवाजे पर खड़ी मेरी गाड़ी जिसका नंबर बीआर 33 48 47-1 को तीनों ने मिलकर आग लगा दिया । जिससे मेरा दुपहिया वाहन मौकाएवारदात पर ही जलकर भष्म हो गई है। पीड़ित के आवेदन पर थाना अध्यक्ष ने जांच कर कार्रवाई करने की बात बताई है ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा विधि चीफ ब्यूरों रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments