03 मार्च को विधानसभा घेराव में मजदूरों का जत्था भाग लेगा : प्रभात रंजन गुप्ता

 03 मार्च को विधानसभा घेराव में मजदूरों का जत्था भाग लेगा : प्रभात रंजन गुप्ता 


 

मजदूर हितैषी योजना में लूट बर्दाश्त नहीं करेगा खेग्रामस- उपेंद्र राय


ताजपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 फरवरी 2021) ।  रोजी- रोटी, वास- आवास, शिक्षा- स्वास्थ्य एवं जमीन- मजदूरी के सवाल पर खेग्रामस द्वारा 03 मार्च को विधानसभा घेराव में प्रखण्ड से बड़ी संख्या में मजदूरों का जत्था भाग लेगा ।
   इस आशय का निर्णय रविवार को रहिमाबाद पंचायत के बहादुरनगर में खेग्रामस के जी० बी० बैठक में लिया गया । बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने की । पर्यवेक्षण खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय ने किया । बतौर अतिथि माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे ।


   अपने संबोधन में खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि प्रखण्ड के अंदर मजदूर हितैषी योजना मसलन पशुशेड, सोख्ता निर्माण, सड़क का मिट्टीकरण, पोखर उड़ाही आदि योजनाओं में दलाल- विचौलिया की मदद से अधिकारी- कर्मी के सह पर लूट जारी है ।  यहाँ अनेकों राजनीतिक दल है लेकिन इससे उन्हें कोई लेना- देना नहीं है. प्रखण्ड में सिर्फ भाकपा माले एवं जनसंगठनों का धारावाहिक आंदोलन जारी है. इसे कुचलने के लिए माले नेताओं पर लगातार साजिश के तरह हमला- मुकदमा जारी है । इससे खेग्रामस डरने वाला नहीं है ।  खेग्रामस शहादत देकर भी आंदोलन जारी रखेगी ।
   मौके पर नीलम देवी, धर्मेन्द्र पासवान, शिवबालक पासवान, रजनी देवी, दिनेश पासवान, शत्रोहन पासवान  आदि उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस कार्यालय को दिया गया ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित