03 मार्च को विधानसभा घेराव में मजदूरों का जत्था भाग लेगा : प्रभात रंजन गुप्ता

 03 मार्च को विधानसभा घेराव में मजदूरों का जत्था भाग लेगा : प्रभात रंजन गुप्ता 


 

मजदूर हितैषी योजना में लूट बर्दाश्त नहीं करेगा खेग्रामस- उपेंद्र राय


ताजपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 फरवरी 2021) ।  रोजी- रोटी, वास- आवास, शिक्षा- स्वास्थ्य एवं जमीन- मजदूरी के सवाल पर खेग्रामस द्वारा 03 मार्च को विधानसभा घेराव में प्रखण्ड से बड़ी संख्या में मजदूरों का जत्था भाग लेगा ।
   इस आशय का निर्णय रविवार को रहिमाबाद पंचायत के बहादुरनगर में खेग्रामस के जी० बी० बैठक में लिया गया । बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने की । पर्यवेक्षण खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय ने किया । बतौर अतिथि माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे ।


   अपने संबोधन में खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि प्रखण्ड के अंदर मजदूर हितैषी योजना मसलन पशुशेड, सोख्ता निर्माण, सड़क का मिट्टीकरण, पोखर उड़ाही आदि योजनाओं में दलाल- विचौलिया की मदद से अधिकारी- कर्मी के सह पर लूट जारी है ।  यहाँ अनेकों राजनीतिक दल है लेकिन इससे उन्हें कोई लेना- देना नहीं है. प्रखण्ड में सिर्फ भाकपा माले एवं जनसंगठनों का धारावाहिक आंदोलन जारी है. इसे कुचलने के लिए माले नेताओं पर लगातार साजिश के तरह हमला- मुकदमा जारी है । इससे खेग्रामस डरने वाला नहीं है ।  खेग्रामस शहादत देकर भी आंदोलन जारी रखेगी ।
   मौके पर नीलम देवी, धर्मेन्द्र पासवान, शिवबालक पासवान, रजनी देवी, दिनेश पासवान, शत्रोहन पासवान  आदि उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस कार्यालय को दिया गया ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments