राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह -21 के तहत नेहरू युवा केन्द्र के युवा स्वंयसेवकों द्वारा सड़क मार्ग में बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को दिया हेलमेट पहनने की सलाह

 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह -21 के तहत नेहरू युवा केन्द्र के युवा स्वंयसेवकों द्वारा सड़क मार्ग में बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को दिया हेलमेट पहनने की सलाह 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

अपनी सुरक्षा एवं परिवार को ध्यान में रखते हुए हेलमेट का उपयोग जरूर करें एवं फोर व्हीलर गाड़ियों के चालक को सीट बेल्ट लगा कर गाड़ी चलाने एवं यात्री को यात्रा करने का किया आग्रह 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 फरवरी, 2021 ) । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह -21 के तहत नेहरू युवा केन्द्र के युवा स्वंयसेवकों द्वारा सड़क मार्ग में बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को दिया हेलमेट पहनने की सलाह ।

बताते है कि नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के द्वारा जिला मुख्यालय के विभिन्न सड़क मार्ग में युवाओं के बीच जाकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में आने - जाने वाले बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालक को हाथ जोड़कर उनसे आग्रह किया गया कि आप अपने सुरक्षा एवं परिवार की ध्यान में रखते हुए हेलमेट का उपयोग जरूर करें एवं फोर व्हीलर गाड़ियों के चालक को सीट बेल्ट लगा कर गाड़ी चलाने एवं यात्री को यात्रा करने का आग्रह किया गया ।

वहीं युवाओं को भी जागरूक किया जा रहा है । उक्त मौके पर जिला युवा अधिकारी अमित कुमार ने कहा की नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल सदस्यों एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक यह बेहतर पहल है हमारे समाज में काफी लोग यातायात का पालन नहीं कर पाते हैं और वह हादसा का शिकार बन जाते हैं ।

इधर कुछ ही दिनों पहले बड़ी घटना हो गई थी और इसमें जान भी चली गई थी । छोटी-छोटी बातों पर अगर ध्यान रखा जाए तो बड़ी बड़ी हादसा से लोग बच सकते हैं । हेलमेट, सीट बेल्ट का अवश्य ख्याल रखें समाज के लिए नेहरू युवा केंद्र का हर समय जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाया जाता है । मौके राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पप्पू कुमार, राजीव रंजन, मुकेश कुमार रतन, राजीव रंजन कुमार, रवि रंजन कुमार, रमेश राय, राकेश राय आदि उपस्थित थे ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित